Sports

IPL में सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं ये तीन खिलाड़ी, 2 प्लेयर्स का तो करियर हो गया खत्म| Hindi News



IPL 2023 Records: IPL 2023 का आगाज कल यानी 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. IPL के इतिहास में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं. इनमें से 2 क्रिकेटर्स का करियर तो खत्म हो चुका है. ये खिलाड़ी IPL में वो धमाल नहीं मचा पाए हैं, जो वो अपने देश के लिए खेलते हुए धमाल मचाते रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर: कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. टी-20 क्रिकेट में फिंच आक्रामक स्टाइल और धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. फिंच ने 103 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 142.53 की स्ट्राइक रेट और 34.29 की औसत के साथ 3120 रन बनाए हैं. हालांकि एरॉन फिंच आईपीएल में अब तक 92 मैच चुके हैं, जिसमें उन्होंने 128.2 की स्ट्राइक रेट और 24.89 की औसत के साथ 2091 रन बनाए हैं. एरॉन फिंच के अगर हम अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में जहां 142.53 के स्ट्राइक खेलते थे, तो आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट घटकर 128.2 हो जाता था. एरॉन फिंच का IPL करियर अब खत्म हो चुका है. 
2. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की खासियत है कि वो टी-20 क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. गप्टिल ने अब तक 122 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.7 की स्ट्राइक रेट और 31.81 की औसत के साथ 3531 रन बनाए हैं. मार्टिन गप्टिल आईपीएल में भी 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 137.76 की स्ट्राइक रेट और 22.5 की औसत के साथ 270 रन बनाए हैं. अगर मार्टिन गप्टिल के हम अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में वह जहां, 31.81 के औसत के बल्लेबाजी करते थे, तो आईपीएल में उनका औसत घटकर 22.5 पर आ जाता था. अपने इसी खराब प्रदर्शन की वजह से मार्टिन गप्टिल का IPL करियर खत्म हो चुका है. 
3. तबरेज शम्सी
साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी की खासियत है, कि वो सीमित ओवर के खेल में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. तबरेज ने अबतक 61 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.53 की औसत और 7.29 इकोनॉमी के साथ 74 विकेट लिए हैं. हालांकि तबरेज शम्सी ने आईपीएल में भी 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60.33 की गेंदबाजी औसत और 9.05 इकोनॉमी के साथ 3 विकेट लिए हैं. तबरेज शम्सी के अगर हम अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो देखेंगे कि वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 21.53 की औसत के साथ गेंदबाजी करते हैं, तो आईपीएल में उनकी औसत बढ़कर 60.33 की हो जाती है. तो दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में वो जहां 7.29 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करते हैं, तो आईपीएल में उनकी इकोनॉमी बढ़कर 9.05 की हो जाती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top