Sports

IND vs NZ Shikhar Dhawan career may end as he did not selected for NZ series in Rohit Sharma captaincy | IND vs NZ: Rohit Sharma ने अपने ही Best Friend को किया इग्नोर, कप्तान बनने के बाद भी नहीं किया सपोर्ट?



नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 लीग में ही बाहर हो गई. लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टीम एक नई शुरुआत करेगी. बता दें कि 17 नवंबर से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो कप्तान रोहित शर्मा का बेहद खास है फिर भी उसे टीम में जगह नहीं मिल पाई है. 
खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर?
जी हां, दरअसल हम बात कर रहे हैं स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में. धवन को टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. धवन पिछले कुछ सालों से लगातार रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें अब टीम की प्लेइंग 11 से तो क्या बल्कि 15 खिलाड़ियों की टीम से भी इग्नोर किया जाने लगा है. यहां तक की श्रीलंका के खिलाफ और आईपीएल में भी तगड़ा प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को कोई फायदा नहीं हुआ है. 

आईपीएल में भी किया था कमाल 
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने IPL 2021 में ढेरों रन बनाए हैं उन्होंने 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं, वो बहुत ही घातक फॉर्म में हैं. हर गेंदबाज को खिलाफ उन्होंने रन बनाए हैं. किसी समय धवन टीम इंडिया के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन धीरे-धीरे वो सेलेक्टर्स को खटकने लगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है. लेकिन धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को एकबार फिर से सेलेक्टर्स ने ठेंगा दिखाया है. 
टी20 वर्ल्ड कप से भी थे बाहर  
शिखर धवन का बल्ला हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में जमकर बोला है, लेकिन इस घातक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने का मौका नहीं दिया गया. जबकि सेलेक्टर्स का कहना है कि  धवन उनकी टीम का अहम हिस्सा है तो उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ मौका न देना बड़े सवाल खड़ा करता है. अब रोहित कप्तान बन गए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने पुराने साथी को फिर से टीम में लाते हैं या नहीं.  
भारत vs न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल
17 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (जयपुर)19 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (रांची)21 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top