Uttar Pradesh

अंतरंग रिश्तों में बदली दोस्ती तो कातिल बना जिगरी यार, राज खुलने के डर से उतार दिया मौत के घाट



महराजगंज. यूपी में एक दोस्त ने अपने जिगरी यार का कत्ल कर दिया था. कत्ल की वजह थी दोस्ती से अंतरंग रिश्तों में बदला दोनों का रिश्ता. जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के झामट गांव में 26 मार्च को पोखरे में मिले 30 वर्षीय व्यक्ति इन्द्रासन की हत्या कर फेंकी गई लाश के सम्बंध में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी संदीप के एक साथी विजय को भी गिरफ्तार किया है.

ये थी हत्या की वजहदरअसल पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के आगया गांव निवासी 30 वर्षीय इंद्रासन और संदीप आपस में गहरे दोस्त थे. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि दोनों दोस्तों के बीच मधुर और अंतरंग रिश्ते भी कायम हो गए थे लेकिन इसी बीच मोबाइल में फोटो और वीडियो रखने की बात को लेकर दोनों दोस्तों के बीच कहासुनी हुई जो कि दुश्मनी में बदल गई. फिर क्या था, संदीप ने दोस्त इंद्रासन को रास्ते से हटाने के लिए मन बना लिया

लोहे के सरिया से हत्या, पोखरे में डुबाई लाशसंदीप ने अपने दोस्त इंद्रासन को रास्ते से हटाने के लिए 2 मार्च को प्लान किया और अपने दोस्त विजय का सहारा लिया. विजय की मध्यस्थता के बाद संदीप ने इंद्रासन को अपने जाल में फंसा लिया और उसे पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के झामद गांव के एक पोखरे के पास ले गए, जहां तीनों ने शराब पी और इसी दौरान संदीप और इंद्रासन में मोबाइल से फोटो वीडियो डिलीट करने को लेकर बहस हो गई. इंद्रासन इसके लिए तैयार नहीं था फिर क्या था संदीप ने गेहूं के खेत में छुपाए हुए शरीर से इंद्रासन की हत्या कर दी और लाश छुपाने के लिए बोरे में भरकर मिट्टी के सहारे पोखरे में दबा दिया.

पुलिस को ऐसे मिली सफ़लतापुरंदरपुर थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव निवासी मृतक इंद्रासन की 2 मार्च से ही तलाश की जा रही थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान 24 दिन बाद पोखरे से इंद्रासन की लाश बरामद हो गई तो हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया. कड़ी से कड़ी जुड़ती गई तो गांव में इंद्रासन के दोस्त संदीप का पता चला पुलिस ने गहराई से जब छानबीन की तो संदीप और विजय का नाम सामने आया जिसकी वजह से हत्या हुई थी वह भी बात खुलकर सामने आ गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Murder, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 19:25 IST



Source link

You Missed

लाइव म्यूज़िक और डांस के साथ में मनाइए धांसू क्रिसमस
Uttar PradeshDec 16, 2025

क्रिसमस पर पार्टी का प्लान? गाजियाबाद के इन 5 पार्टी प्लेसेस पर जरूर डालें नजर, दोस्तों या फैमिली के लिए बेस्ट

Last Updated:December 16, 2025, 18:35 ISTक्रिसमस का जश्न अगर यादगार बनाना है तो सही पार्टी प्लेस चुनना बेहद…

Scroll to Top