Bangladesh vs Ireland 2nd T20 Highlights : आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) की शुरुआत से ऐन पहले एक खिलाड़ी ने मैदान पर कोहराम मचा दिया. 31 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग में ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलता दिखेगा. इस धुरंधर बल्लेबाज के दम पर बांग्लादेश ने आयरलैंड को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भी हरा दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बांग्लादेश ने जीती टी20 सीरीज
बांग्लादेश ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 77 रनों से हरा दिया. बुधवार को चटगांव में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली इस जीत के दम पर बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. बारिश के खलल के कारण 17 ओवर का किए गए इस मुकाबले में ओपनर लिटन दास ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 41 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों से 83 रन की पारी खेली. कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 रन देकर 5 विकेट झटके.
महज 18 गेंदों में जड़ी फिफ्टी
लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया. उन्होंने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है. उन्होंने मोहम्मद अशरफुल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था.
शाकिब भी चमके
लिटन की पारी से बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 202 रन बनाए. उन्होंने रोनी तालुकदार (44) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. कप्तान शाकिब ने भी नाबाद 38 रन बनाए. इसके जवाब में शाकिब की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी. टीम ने 43 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कर्टिस कैम्फर 30 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 50 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. शाकिब ने 5 विकेट लिए जबकि तस्कीन अहमद ने 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
40-year-old Haridwar man uses ‘Angithi’ charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Station House Officer (SHO) Manohar Singh Rawat and his team rushed to the residence but arrived too late…

