Sports

world champion batter will play for the first time in IPL joe root warning to the bowlers even before start | IPL में पहली बार खेलेगा ये वर्ल्ड चैंपियन, मैदान पर उतरने से पहले ही गेंदबाजों को दी ‘वॉर्निंग’



IPL 2023, Rajasthan Royals Batter : भारत के कई खिलाड़ी अब 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में धमाल मचाने को बेताब हैं. सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईपीएल में दिखेगा धूमधड़ाका
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी. लीग में पिछले सीजन की तरह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. गुजरात टीम की कमान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास है जबकि सीएसके की कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) संभाल रहे हैं.
राजस्थान के दिग्गज का बड़ा बयान
इस बीच एक खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलता नजर आएगा. जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वह वनडे विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के सुपरस्टार जो रूट (Joe Root) हैं.  पहली बार आईपीएल में खेलने से पूर्व इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने कहा है कि वह 31 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने की कोशिश करेंगे.
गेंदबाजों को ‘वॉर्निंग’
रूट ने टीम की ओर से जारी बयान में कहा, ‘मैं कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा खुद को जाहिर कर पाऊं. मैं गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने का प्रयास करूंगा. मुझे यकीन है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश भी करूंगा.’ 32 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी नई टीम के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सभी लोग चीजों को लेकर ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जैसे यह सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन से कुछ अधिक है. उन्होंने कहा कि वे ऑक्शन में मुझे साथ जोड़कर काफी खुश हैं.’
 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top