Uttar Pradesh

Amethi News : धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित यह संस्था कर रही अनोखा काम, कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह



अमेठी . चैत्र नवरात्रि का समय चल रहा है. ऐसे में माता मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है. भक्त अपनी अलग-अलग मान्यताएं और अरदास लेकर मां भवानी के दर पर पहुंच रहे है. ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं भी इस कार्य से अछूती नहीं है. अमेठी में एक संस्था द्वारा मंदिरों में पूजन सामग्री के साथ फल और प्रसाद वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है. यह कार्य पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है. संस्था के कार्यकर्ता मंदिरों तक जाते है और वहां पर पूजन सामग्री देकर मां भवानी से सुख-समृद्धि की कामना करते है.इस संस्था द्वारा अमेठी जनपद के अलग-अलग क्षेत्र के मंदिरों में पूजन सामग्री भेजी जा रही है. गौरीगंज के दुर्गन भवानी धाम,बूढन माता मन्दिर ,माता मवई धाम, माता संतोषी देवी धाम के साथ अमेठी के शक्तिपीठ कालिकन धाम,देवीपाटन धाम, हनुमानगढ़ी धाम के साथ मुसाफिरखाना के मां हिंगलाज धाम,कामाख्या माता मंदिर के साथ तिलोई के अष्टभुजा धाम के साथ अहोरवा देवी मंदिर और अन्य छोटे छोटे मंदिरों पर पूजन सामग्री और उत्थान सेवा समिति की किट पहुंच रही है.धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित है संस्थाअमेठी में उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता लगातार ऐसे धार्मिक कार्यों और पूजन पाठ का कार्य कराते रहते है. उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन सामग्री भेजने के साथ भंडारे का आयोजन और धर्म-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्य लगातार किया जाता है. वहीं इस पहल को लेकर संगठन के पदाधिकारी मुन्ना जी ने बताया कि यह संस्था लगातार धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. हम सब मंदिरों की पहले सूची बनाते हैं. फिर बाद में उन मंदिरों पर पहुंचकर पूजन सामग्री और यह किट भेजते हैं. कई वर्षों से लगातार काम जारी हैब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 20:44 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top