Uttar Pradesh

UP के इस जिले में बढ़ रहा महिलाओं का शोषण, वन स्टॉप सेंटर पर रोजाना मिल रही शिकायतें 



विशाल झा

गाज़ियाबाद. जमाना भले ही कितना भी बदल गया हो, और लोगों की सोच बदल गई हो. लेकिन, आज भी महिलाओं के प्रति लोगों की सोच पूरी तरह से बदल नहीं पाई है. दिल्ली से सटे और उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में महिलाओं का शोषण लगातार बढ़ रहा है. यहां घरेलू हिंसा के मामलों में उछाल आया है. महिला उत्पीड़न की रोजाना दो शिकायतें मिल रही है. इनमें कुछ केस दुष्कर्म और छेड़छाड़ के भी हैं.

लगातार महिलाओं के प्रति अत्याचार और शोषण के मामले चिंताजनक हैं. इन केंद्रों पर पहुंचनी वाली महिलाओं की कॉउंसलिंग की जाती है. लेकिन, जब मामले हल नहीं होते तो उनको कानूनी मदद भी दी जाती है.

गाज़ियाबाद के जिला प्रोबेशन अधिकारी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि छह साल पहले जिले में वन स्टॉप सेंटर की शुरुआत की गई थी. लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढ़े थे. उसके बाद अब एक बार फिर इसमें उछाल देखा जा रहा है. इसके पीछे की एक वजह महिलाओं का जागरूक होना है. इस बार महिला उत्पीड़न के 1,336 केस सामने आए हैं.

हिंसा के मामले में प्रदेश में नंबर 1 रह चुका गाजियाबाद जिला

महिला एवं बाल कल्याण विभाग के द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर घरेलू हिंसा के मामलों में गाजियाबाद वर्ष 2021-22 में प्रदेश में नंबर वन रह चुका है. इसमें कुल 1,101 मामले दर्ज हुए थे. इस सूची में लखनऊ दूसरे व मेरठ तीसरे नंबर पर शामिल था.

सखी- वन स्टॉप सेंटर के बारे में जागरूकता कम

अधिकारी बताते हैं कि आज भी महिलाओं में सखी सेंटर के बारे में जागरूकता नहीं है. इसके कारण वो सीधा पुलिस स्टेशन और कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ जाती हैं. सखी सेंटर वो जगह है जहां महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, परामर्श, चिकित्सीय सुविधा आदि जैसी तमाम सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी किसी समस्या की शिकायत करना चाहती है तो 78382-45706 पर संपर्क कर सकती हैं या oscghaziabad@gmail.com पर मेल कर सकती हैं.

बता दें कि, सखी सेंटर को भारत सरकार की तरफ से महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान के लिए बनाया गया है. इसका उद्देश्य एक छत के नीचे महिलाओं को उनका हक न्याय, परामर्श, चिकित्सा, पुलिस सहायता आदि उपलब्ध कराना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime against women, Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 18:30 IST



Source link

You Missed

J&K government to table bill ensuring equal workplace rights, night shift provision for women
Top StoriesOct 29, 2025

जम्मू-कश्मीर सरकार ने महिलाओं के लिए समान कार्यस्थल अधिकार और रात्रि शिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने वाले विधेयक को विधानसभा में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है।

श्रीनगर: ओमार अब्दुल्लाह के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय कांग्रेस सरकार गुरुवार को जम्मू और कश्मीर शॉप्स और एस्टेब्लिशमेंट्स (लाइसेंसिंग,…

Scroll to Top