मेरठ. यूपी के मेरठ के जिस एनएसस कॉलेज के मैदान में हॉकी का प्रशिक्षण लेकर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित वंदना कटारिया ने अपने भविष्य की शुरुआत की थी. उसी मैदान से उत्तर प्रदेश की महिला हॉकी टीम में मानसी यादव का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. 13 अप्रैल से उड़ीसा में आयोजित होने वाली 10 दिवसीय नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में यूपी की टीम में मेरठ की तरफ से मानसी यादव प्रतिभाग करेंगी.News18 Local से खास बातचीत करते हुए मानसी यादव ने बताया कि जो गरीब वंचित घर की बेटियां हॉकी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक तौर पर वह आगे नहीं बढ़ पाती हैं. उन सभी की एनएएस कॉलेज मैनेजमेंट और प्राचार्य मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि उनको भी खेलने के लिए हॉकी स्टिक बॉल सहित अन्य प्रकार की सभी सुविधाएं एनएसस कॉलेज की तरफ से ही उपलब्ध कराई जाती हैं. साथ ही कहा है कि कोच प्रदीप चिनयोटी के बेहतरीन प्रशिक्षण की बदौलत उनका उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हुआ है. मानसी ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है. ओलंपिक में प्रतिभाग कर देश के लिए गोल्ड लाना चाहती हूं.10 साल बाद हुआ है किसी खिलाड़ी के चयनहॉकी कोच प्रदीप ने बताया कि उनके मैदान से 10 साल बाद यूपी की टीम में किसी खिलाड़ी का चयन हुआ है. वह कहते हैं कि बेटियों में प्रतिभा खूब होती हैं. जिस तरीके से सरकार अब हॉकी ही के क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों की मदद कर रही है. उससे बेटियां आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हैं. बताते चलें कि मानसी यादव सहित जो भी बेटियां इस ग्राउंड में प्रैक्टिस करती हैं. उन्हें नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED :  March 29, 2023, 07:18 IST
Source link 
                UP man caught on video ‘spitting’ on rotis at wedding; jailed
BULANDSHAHR: A man was arrested after a video purportedly showing him spitting on rotis at a wedding here…

