Sports

These three players will be the strong contenders for next captain of CSK after dhonis retirement IPL 2023 | IPL 2023: ये खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के अगले कप्तान, धोनी के बाद संभालते नजर आएंगे टीम की कमान!



CSK New Captain: इस बार भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. उनकी कप्तानी में टीम पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हाल फिलहाल चर्चाएं तेज हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनके बाद टीम की कमान किस खिलाड़ी को दी जा सकती है. इसके प्रबल दावेदार हैं ये तीन खिलाड़ी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये युवा बन सकता है कप्तान 
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बनने की रेस में प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 2021 में बल्ले से जमकर रन बटोरे थे. 2021 आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. यह भी एक कारण था कि चेन्नई ने 2021 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. गायकवाड़ ने पूरे सीजन में 635 रन बनाए थे. ऐसे में टीम इस खिलाड़ी को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए टीम में कप्तानी का मौका दे सकती है. 
ये घातक ऑलराउंडर बनेगा कप्तान!
टीम इंडिया के घातक ऑलरांडर रवींद्र जडेजा इस दिनों बेहद ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. धोनी के बाद टीम में कप्तानी दिए जाने के सबसे बड़े दावेदार जडेजा हैं. हालांकि, इन्हें टीम मैनेजमेंट ने पिछले आईपीएल सीजन जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. इसके बाद उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी. जडेजा का हालिया फॉर्म टीम को पांचवीं बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है. 
ये विदेशी खिलाड़ी भी कप्तानी का दावेदार
आईपीएल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 2017 से खेल रहे हैं लेकिन इस बार स्टोक्स चेन्नई की तरफ से पहली बार खेलते नजर आएंगे. ऐसे में टीम इस घातक खिलाड़ी को लंबे समय के लिए अपने स्क्वाड में रखना चाहेगी. टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को कप्तानी के रूप में भी देख सकती है क्योंकि स्टोक्स को इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. चेन्नई ने 16 करोर्ड़ 25 लाख रुपए की मोती रकम देकर इस आईपीएल ऑक्शन में स्टोक्स को खरीदा था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Jharkhand government announces proposal to rename Lok Bhawans after Birsa Munda, Sido-Kanu
Top StoriesDec 11, 2025

झारखंड सरकार ने लोक भवनों का नामकरण बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू के नाम पर करने का प्रस्ताव घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार किशोर ने कहा है कि लोक भवन राज्य सरकार का संपत्ति है, संविधान के अनुच्छेद…

Bihar government cracks down on land mafia as Dy CM warns officials of strict action
Top StoriesDec 11, 2025

बिहार सरकार ने जमीनी माफिया पर कार्रवाई की तैयारी की है, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बिहार में भूमि माफिया पर सरकार की कठोर कार्रवाई पटना: बिहार सरकार ने अपने नए गठन के बाद…

BJP, Shinde's Sena bury the hatchet, to contest high-voltage BMC elections together as part of Mahayuti
Top StoriesDec 11, 2025

भाजपा, शिंदे की शिवसेना ने मतभेद मिटाकर महायुति के रूप में उच्च वोल्टेज BMC चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।

भाजपा और शिवसेना ने मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों दलों ने महायुती के तहत…

Scroll to Top