Sports

suryakumar yadav will lead mumbai indians in ipl 2023 rohit sharma may take rest | IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस का बदला कप्तान, रोहित शर्मा अचानक हुए बाहर



IPL 2023 Mumbai Indian: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह एक विस्फोटक खिलाड़ी की कप्तानी देने का फैसला किया है. हालांकि ये बदलवा आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में ही देखने को मिलेगा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीग के शुरुआती मैचों से बाहर बैठ सकते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मुंबई इंडियंस का बदला कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन के दौरान मैच में बाहर बैठ सकते हैं. मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने यह सबकुछ आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वर्क लोड कम करने के लिए लिया है. आपको बता दें कि आईपीएल फाइनल के बाद टीम इंडिया को एक हफ्ते बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.
इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) की कमान संभालेंगे. मुंबई इंडियंस की टीम का पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के साथ होना है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हालांकि आईपीएल में अभी तक एक बार भी कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभाली है. वहीं, मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने लगातार 8 मैच हारे थे और अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी. 
रोहित की कप्तानी में 5 बार जीता खिताब 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के साथ-साथ आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2022 में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है. 
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम:
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झाए रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

Scroll to Top