Uttar Pradesh

Jhansi News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जुटे 7 जिलों के 350 विद्यार्थी, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ


रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसीःबुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 7 जिलों के 350 विद्यार्थी एकत्रित हुए हैं. यह सभी विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय एकीकरण शिविर में हिस्सा लेने के लिए आए हैं. एकीकरण शिविर का थीम रखा गया है जल संरक्षित कल संरक्षित. सूखे बुंदेलखंड में जल संरक्षण की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए यह थीम रखा गया है. यह सभी स्वयंसेवक 7 दिनों तक इस शिविर में मंथन करेंगे कि किस प्रकार बुंदेलखंड में जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए.

राष्ट्रीय सेवा योजना, झांसी के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही स्वयंसेवकों में अनुशासन के साथ जीवन जीने के तरीके भी इस शिविर में सिखाए जाते हैं. स्वयंसेवकों के दिन की शुरुआत सुबह 6 बजे योग के साथ होती है. इसके बाद वह श्रमदान करते हैं. श्रमदान में तालाब के लिए गड्ढा खोदना या पेड़ लगाने का काम किया जाता है. भोजन के उपरांत यहां बौद्धिक सत्र आयोजित किया जाता है. बौद्धिक सत्र में अलग-अलग विषयों पर एक्सर्ट्स अपनी बात स्वयंसेवकों के साथ साझा करते हैं.

हर गांव तक पहुंचाएंगे संदेशडॉ. कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भारत का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां विश्वविद्यालय स्तर का एकीकरण शिविर लगाया जाता है. जिस प्रकार एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एकीकरण शिविर लगाया जाता है और उसमें विभिन्न प्रदेशों के स्वयंसेवक हिस्सा लेते हैं. इसी प्रकार विश्वविद्यालय एकीकरण शिविर में बुंदेलखंड के 7 जिलों और विश्वविद्यालय कैंपस के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं. इन 7 दिनों में जो कुछ स्वयंसेवक यहां सीखते हैं उसे वह अपने जिले के विभिन्न गांव तक पहुंचाने का काम करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 19:01 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top