Sports

Umran Malik father Abdul Rashid Malik is Fruit Seller wants his son to play for Team India One Day | इस फल बेचने वाले पिता को उम्मीद, एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले उनका बेटा



नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए सनसनी फैला दी थी. 21 साल के यंग पेसर ने आईपीएल के दौरान 150 किमी प्रति घंटे से गेंदबाजी की थी. जिसकी वजह से  उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर चुना गया था.इसके अलावा, मलिक को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की टीम ‘ए’ में शामिल किया गया है.
‘हमारा बच्चा एक दिन भारत के लिए खेले’
उमरान मलिक की इन कामयाबियों ने उनके पिता अब्दुल राशिद को बेहद खुशी दी है. इस बीच, राशिद ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत में आईएएनएस से कहा, ‘वो मुझसे कहता है, पापा मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं.’ हमारी दुआएं हमेशा उनके साथ रही हैं. हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि हमारा बच्चा एक दिन भारत के लिए खेले. अब उनका नाम भारत की टीम ए में आ गया है. 

टीम इंडिया में सेलेक्शन की उम्मीद
उमरान मलिक ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि फ्यूचर में उनका नाम भारतीय टीम में भी आ जाएगा.उन्होंने बताया, ‘वो हमारा बच्चा नहीं है, वो मुल्क का बच्चा है. अब हमारी इकलैती ख्वाहिश उसे अच्छा खेलते हुए देखने की है, जिससे देश को गर्व हो. हम बेहद खुश हैं. पूरा जम्मू-कश्मीर और भारत इस बच्चे के लिए खुश है. पूरा देश उसकी तारीफ कर रहा है. क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है.
 
I want to congratulate the people of Jammu & Kashmir and the country on selection of Umran Malik in the India A squad for South Africa tour. I wish he plays well and make the country proud: Malik’s father Abdul Rashid in Jammu (10.11.2021) pic.twitter.com/m3u2ml4A8m
— ANI (@ANI) November 10, 2021
 
IPL 2021 में दिखाया दम
आईपीएल 2021 में तेज गेंदबाज टी नटराजन की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद में जगह दी गई थी. इसके बाद, उन्होंने आईपीएल में अपनी बॉलिंग स्पीड से सबको हैरान करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों का ध्यान उनकी तरफ गया था. 

150 किमी की स्पीड से फेंकी गेंद
अब्दुल राशिद ने अपने बेटे की स्पीड का श्रेय अल्लाह को दिया है, जिसे मलिक ने आईपीएल 2021 की टॉप-10 सबसे तेज गेंदों में अपना नाम दर्ज किया था. उन्होंने अधिकतम 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद डालकर गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर रहे थे.
कॉलेज में करता था प्रैक्टिस
अब्दुल राशिद ने कहा, ‘मलिक ने कहीं से कुछ नहीं सीखा. वह उनकी अपनी ताकत है जो वह क्रिकेट एकेडमी के साथ-साथ कॉलेज में भी जाकर प्रैक्टिस करते थे. अल्लाह ने उन्हें अच्छी गेंदबाजी करने की ताकत दी है.’
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: इस सीनियर प्लेयर के पास आखिरी मौका? नहीं दिखाया दम तो करियर होगा खत्म!
‘उमरान में काफी दम है’
अब्दुल राशिद ने कहा, ‘उनमें काफी दम है और वह पूरे दिन क्रिकेट खेलते थे. वो सुबह 10 बजे निकल जाते थे और शाम 7 बजे वापस आते थे. प्रैक्टिस के लिए निकलते वक्त वो अपने साथ 3-4 बोतल पानी की ले जाते थे. वो कहता था कि पापा मुझे प्रैक्टिस के लिए जाना है.’
उमरान के अब्बू बेचते हैं फल
मलिक जम्मू के गुज्जर नगर के एक साधारण परिवार से आते हैं. फल बेचने वाले राशिद का कहना है कि उनका परिवार हमेशा उनके बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट करता है. वो तीन-चार साल का था जबसे उसकी क्रिकेट में दिलचस्पी थी. हमने उसे क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका. उसे खेल खेलने के लिए जो कुछ भी चाहिए था, हमने उसे वह सब कुछ प्रदान किया.
 

‘देश का नाम रोशन करेगा बेटा’
आईपीएल 2021 में मलिक के प्रदर्शन के बाद राशिद को ढेरों मुबारकबाद मिली है. ‘जम्मू के साथ पूरे भारत के लोग बहुत खुश हैं’ मलिक के पिता ने कहा, ‘बच्चे के लिए दुआएं करना, हमारी यही दुआ है कि बच्चा अच्छा खेले और देश का नाम रोशन करे.’




Source link

You Missed

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top