Uttar Pradesh

Agra News: झूलेलाल मेला में दिखा भक्ति, कला और संस्कृति का रंग, सेना के जवानों को किया गया सम्मानित



आगरा. कोठी मीना बाजार में रविवार को जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय झूलेलाल मेले का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया. प्रवेश द्वारा पर ही विराजमान वरुणावतार भगवान झूलेलाल को नमन करते हुए श्रद्धालुओं ने मेले में प्रवेश किया. साथ ही भारतीय सेना के वीर जवानों को भी इस मेले में सम्मानित किया गया.मेले में भक्ति के साथ सिंधी कला, संस्कृति और खान-पान के अनूठे संगम से समाहित दो दिवसीय झूलेलाल मेला में देशभक्ति का रंग भी नजर आया. एक ओर जहां देव लोक और माता वैष्णों देवी की झांकी थी, तो वहीं दूसरी तरफ सिंधी गीत और नृत्य का उत्सव. मेले में सिंधी व्यंजनों की महक बिखेरते छोला-डबल, साई भाजी-चावल, भीह आलू (कमल ककड़ी) की सब्जी, सेइल फुल्का, तो वहीं सिंधी परिधानों की भी स्टॉल थी.मां वैष्णो देवी की गुफा रही आकर्षण का केन्द्रजूट, बोरी और पत्थरों से तैयार की गई माता वैष्णों देवी की इको फ्रेंडली गुफा आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान शीश नवाकर श्रद्धालु बाहर निकले तो आकर्षक झांकी के रूप में माता के भक्त भैरोंनाथ के दर्शन मिले. देव लोक के साथ गोवर्धन पर्वत की झांकी की श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ परिक्रमा भी लगाई. मेले में बच्चों ने झूलों का भी खूब आनन्द उठाया.भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ हुआ मेले का शुभारम्भकोठी मीना बाजार मैदान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय झूलेलाल मेला का हुआ शुभारम्भ सोमनाथ धाम के योगी रुद्धनाथ, रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन ने भगवान झूलेलाल का पूजन व आरती कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल के अलावा अलौकिक उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी जीवतराम करीरा उपस्थित रहे.सेना के जवानों को किया गया सम्मानितमेले में अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सेना के जवानों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसमें सेना के रायफल मैन मनीष, हवलदार हरदीप, मानवेन्द्र, मुक्ता, नारू, वीरेन्द्र शामिल थे. मेले में पहले दिन शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिसमें एम एस डांस स्टूडियों के 20 बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जांवा…, सुनो गौर से दुनियां वालों… जैसे गीतों पर प्रस्तुति देकर हर दिल में जोश भर दिया. वहीं फिरोजाबाद से आए जादूगर देव की प्रस्तुति बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 19:11 IST



Source link

You Missed

'बात जमीन की नहीं, सरजमीन की है...', रिलीज हुआ '120 बहादुर' का ट्रेलर

Scroll to Top