Sports

amit mishra part of lucknow super giants for ipl 2023 lsg full squad kl rahul | IPL 2023: 40 साल के खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, लखनऊ की टीम ने खेला बड़ा दांव



Lucknow Super Giants Full Squad IPL 2023: टी20 क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है, लेकिन आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला था. इस ऑक्शन में 40 साल के एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था और खास बात दे रही कि इस प्लेयर का खरीदार भी मिला. ये खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. ये खिलाड़ी इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलता नजर आएगा. हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
40 साल की उम्र में खेलेगा आईपीएल 
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. 40 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद इस बार भी IPL में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था. इस बार ऑक्शन में वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा गया है. 
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक 
अमित मिश्रा (Amit Mishra) IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेले. इनमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ की टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई. 
ऑक्शन में बिके खिलाड़ी- निकोलस पूरन – 16 करोड़, जयदेव उनादकट – 50 लाख, यश ठाकुर- 45 लाख, रोमारियो शेफर्ड- 50 लाख, डैनियल सैम्स- 75 लाख, अमित मिश्रा- 50 लाख, प्रेरक मांकड़- 20 लाख, स्वप्निल सिंह- 20 लाख, नवीन उल हक- 50 लाख और युद्धवीर सिंह चरक- 20 लाख.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top