Sports

Wriddhiman Saha International Career may End soon if he will not perform in India vs New Zealand Test Series| IND vs NZ Test Series: इस सीनियर प्लेयर के पास आखिरी मौका? नहीं दिखाया दम तो करियर होगा खत्म!



नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ (Workload Management) के तहत आराम दिया गया है.
टेस्ट टीम में साहा और भरत
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सीनियर प्लेयर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है. वहीं आरसीबी के प्लेयर केएस भरत (KS Bharat) को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया, उन्होंने इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस किया. 

ऋद्धिमान साहा की अग्निपरीक्षा!
ये टेस्ट सीरीज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए अग्निपरीक्षा की तरह होगी, क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में उन्हें हार हाल में परफॉर्म करना होगा, नहीं तो केएस भरत (KS Bharat) हमेशा के लिए उनका पत्ता काट सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PAK में गाली खाने वाले बॉलर हसन अली की वाइफ का हरियाणा से नाता, इस इंडियन प्‍लेयर को करती हैं पसंद
केएस भरत उठा सकते हैं फायदा
केएस भरत (KS Bharat) इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं और अगर उन्हें अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया तो भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के दूसरे रेग्युलर विकेटकीपर-बल्लेबाज (Wicketkeeper-Batsman) बन जाएंगे. 
 
ICYMI: Here’s India’s squad for the -match #INDvNZ Test series #TeamIndia pic.twitter.com/gQcaKa1YWS
— BCCI (@BCCI) November 12, 2021

IPL में भरत का जलवा
केएस भरत (KS Bharat) विराट कोहली की आरसीबी टीम का हिस्सा है. आईपीएल 2021 में उन्होंने 8 मैचों में 38.20 की औसत और 122.43 की स्ट्राइक रेट से कुल 191 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में भरत ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 150.00 के स्ट्राइक रेट से शानदार 78* रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. 

साहा के लिए आखिरी मौका!
ऐसा माना जा रहा है 37 साल के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए ये आखिरी मौका है, अगर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कोई भी गलती की तो केएस भरत (KS Bharat) उन्हें जगह लेने के लिए तैयार होंगे, ऐस में साहा का इंटरनेशनल करियर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. 




Source link

You Missed

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

ED summons ex-cricketers Robin Uthappa and Yuvraj Singh, actor Sonu Sood in betting app case
Top StoriesSep 16, 2025

भारतीय खेल प्राधिकरण ने क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, अभिनेता सोनू सूद को बेटिंग ऐप मामले में तलब किया है

दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को एक…

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

Scroll to Top