Health

navratri fasting tips for acidity and constipation follow these rules | Navratri Fasting Tips: उपवास रखने पर एसीडिटी, कब्ज की होती है समस्या? खाने-पीने का ऐसे रखें ख्याल



How To Avoid Acidity During Fasting: नवरात्र में 9 दिनों के व्रत की शुरुआत 22 मार्च से हुई, वहीं रमजान की शुरुआत 24 मार्च से हो गई. नवरात्र में जहां उपवास के समय गेंहू, चावल और कई तरह के फूड्स से दूरी बनानी होती है और सिर्फ फलाहारी डाइट का ही पालन करना होता है. वहीं, दूसरी तरफ रमजान में बिना खाने और पानी के फास्ट रखना होता है, और केवल सेहरी और इफ्तार में खाना होता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हालांकि उपवास रखने के कई फायदे होते हैं, जैसे लिवर को डिटॉक्स करना, वजन का कम हो जाना आदि. लेकिन इसके साथ ही तला-भुना खाने से बदहजमी और कब्ज जैसी दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं. तो आइए जानें कि व्रत और रोजे में एसीडिटी से बचने के लिए क्या करना चाहिए…
क्या है एसीडिटी और कब्ज ?एसीडिटी या फिर गैस्ट्रोइसोफेगल रीफल्क्स डिसीज (GERD) तब होता है, जब पेट का ऐसिड बार-बार इसोफेगस की ओर चला जाता है. इससे आपके इसोफेगस की लाइनिंग को नुकसान पुहंच सकता है. वहीं, कब्ज जब होता है जब हम पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन नहीं करते. नवरात्र में व्रत या फिर रोजा रखने के दौरान खाने की खराब आदतें और तला-भुना खाने से हमारा पाचन तंत्र बिगड़ जाता है.
उपवास करने के दौरान एसीडिटी और कब्ज से बेचने के उपाय-
1. बॉडी को हाइड्रेट रखेंव्रत के दौरान जरूरी होता है कि हम शरीर को हाइड्रेट रखें. ठंडे पानी की जगह गुनगुना या फिर गर्म पानी पिएं. साथ ही एक साथ खूब सारा पानी पी लेने की जगह धीरे-धीरे पानी का सेवन करें. एक साथ खूब सारा पानी पी लेने से ब्लोटिंग और एसीडिटी की दिक्कत भी हो जाती है.
2. हेल्दी ड्रिंक्स पिएंउपवास के दौरान छाछ और ठंडे दूध जैसे ड्रिंक्स को जरूर शामिल करें. यह आपके पेट को ठंडा रखने के साथ शांत भी रखेंगे. साथ ही नारियल पानी पीने से भी शरीर का पीएच स्तर संतुलित रहता है और शरीर से टॉक्सिन्स निकल जाते हैं.
3. व्रत में खाएं ये फलकेले और खरबूजे जैसे फल जरूर खाएं. कोलो में पोटैशियम का स्तर काफी होता है, जो एसिडिटी से बचाने के लिए जाना जाता है. इसमें फाइबर भी होता है, जो व्रत में फायदा करता है. साथ ही यह शरीर का पीएच स्तर भी बनाए रखता है. ऐसे ही खरबूजा भी एसिडिटी से लड़ता है.
4. खट्टे फलों से दूर रहेंउपवास में संतरे, ग्रेपफ्रूट और नींबू को खाली पेट खाने से एसीडिटी हो सकती है. इनकी जगह आप केला, चीकू और मेलन जैसे फल खाएं, जो आंत को शांत करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

संकटा देवी मंदिर
Uttar PradeshNov 2, 2025

जहां श्रीकृष्ण ने स्थापित की थी प्रतिमा, लखीमपुर का प्राचीन संकटा देवी मंदिर, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित मां संकटा देवी का प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था का एक…

BSP chief Mayawati rallies OBC leaders, criticises BJP, SP for casteist politics
Top StoriesNov 2, 2025

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ओबीसी नेताओं को एकजुट किया, भाजपा और सपा पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में बीएसपी के राज्य…

Scroll to Top