Uttar Pradesh

Chaitra Navratri 2023: इस मंदिर में वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में दर्शन करने से बरसती है कृपा 



रिपोर्ट : विशाल झागाज़ियाबाद : नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग 9 स्वरूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है. देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कई मंदिरों में नवरात्रि मेले का भी आयोजन किया गया है. इस महापर्व News 18 Local आपके लिए लाया है कहानी उस दरबार की जहां वर्षो से अखंड ज्योती जल रही है. ये ज्योती कभी भी बुझती नहीं है.

मंदिर के सदस्य श्याम वर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान दरबार में भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहता है. मां ज्वाला के सिद्ध पीठ से ज्योति लेकर आते हैं. जो नवरात्रों के दौरान जलाई जाती है. इस मंदिर में देवियों के नौ रूप की पूजा की जाती है और नवरात्र मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें भजन मंडली भक्तों को माता की कथाएं सुनाती है.

वर्षों से जल रही अखंड ज्योतिज्वाला ज्योती के अलावा मंदिर में अखंड ज्योती जलती रहती है. अखंड ज्योति के बारे में कहा जाता है कि यह वर्षों से चल रही है. मंदिर प्रशासन की तरफ से दो से तीन बार रोजाना इस ज्योति को जलाया जाता है. जिसमें करीब आधा किलो घी लग जाता है.

माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़नवरात्रि पर मां का दरबार सजाया गया है. जहां हजारों की संख्या में भक्त देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचकर मां का दर्शन पूजन कर रहे हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी किया जाता है. नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन मंदिर में हवन होता है. लेकिन अष्टमी पर भव्य हवन होता है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं. यूं तो मां दुर्गा की यहां पर मुख्य रूप से पूजा होती है. लेकिन मंदिर में मां वैष्णो की मुख्य प्रतिमा मौजूद है.

नवरात्रों के दौरान दर्शन करने वाला जाता है स्वर्गमंदिर की पुरानी मान्यताएं है कि अखंड ज्योति और ज्वाला ज्योति जलने से दरबार की शक्ति बढ़ जाती है. मंदिर के पुराने महंत की मृत्यु से पहले भी मां ने दर्शन दिए थे और उन्हें कहा था कि तुम्हें स्वर्ग नसीब होगा. महंत ने नवरात्रों के दौरान ही अपने प्राण त्यागे थे. तब से नवरात्रों के दौरान यहां पर भक्त मां की शरण में आते हैं.

नोट : News 18 Local किसी भी मान्यताएं और दावों की पुष्टि नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chaitra NavratriFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 11:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top