Sports

Hasan Ali Catch Drop Trolls slammed by Wasim Akram Waqar Younis Misbah ul Haq Inzamam ul Haq Rashid Latif | Hasan Ali के सपोर्ट में आए पाकिस्तानी दिग्गज, कहा- ‘कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता’



कराची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करने की वजह से आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को वसीम अकरम और मिस्बाह-उल-हक जैसे देश के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों का सपोर्ट मिला ह.
हसन अली के सपोर्ट में पाक दिग्गज
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, वकार यूनुस, राशिद लतीफ, मिस्बाह और इंजमाम-उल-हक ने हसन का समर्थन किया और कहा कि गुरुवार की रात पाकिस्तान की 5 विकेट की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- PAK में गाली खाने वाले बॉलर हसन अली की वाइफ का हरियाणा से नाता, इस इंडियन प्‍लेयर को करती हैं पसंद
अलोचकों पर भड़के वसीम अकरम
वसीम अकरम ने सवाल किया, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि एक खिलाड़ी को निशाने पर क्यों लेना चाहिए. हसन हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं और उन्होंने हमें मैच जिताए हैं. कोई भी कैच छोड़ सकता है या मैदान में खराब दिन हो सकता है.क्या यह उसे एक खराब खिलाड़ी बनाता है?’
‘हसन अली के पीछे न पड़ें’
वसीम अकरम ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, ‘हम ये नहीं चाहते कि पूरा देश हसन के पीछे पड़ जाए. मैं ऐसे हालात से गुजरा हूं, वकार यूनुस इससे गुजरे हैं. दूसरे देशों में, यह लोगों के लिए सिर्फ एक खेल है. अगले दिन आप कहते हैं कि आपने अच्छी कोशिश की, आज किस्मत ने आपका साथ नहीं दिया, अगली बार किस्मत का साथ मिलेगा.’
‘कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता’
वकार यूनिस ने उनका समर्थन करते हुए कहा, ‘कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता. एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में मैं इसे समझ सकता हू. मैंने भी बुरा समय देखा है. जब आपका दिन खराब होता है तो गेंदबाजी अच्छी नहीं होती, कैच छूटते है. मुझे याद है कि 1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद लोगों ने मेरी कैसे आलोचना की थी लेकिन मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि यह एक खेल है.’
हसन ने नाजुक मौके पर कैच छोड़ा
हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच उस समय छोड़ जब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंद में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. वेड ने 19वें ओवर की इस तीसरी गेंद पर दो रन लेने के बाद लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. हसन ने गेंद भी करिश्मा करने में नाकाम रहे. उन्होंने चार ओवर में 44 रन लुटाए. 

 
राशिद लतीफ भी हसन के सपोर्ट में
पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना और ट्रोलिंग से ये खिलाड़ी मानसिक रूप से आहत हो सकते हैं. मैं आपको बता सकता हूं कि इतना बड़ा मैच हारने के बाद पूरी पाकिस्तान टीम निराश होगी.’
‘रोशनी की वजह से कैच पकड़ना मुश्किल’
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि दुबई स्टेडियम में रोशनी में कैच करना हमेशा कठिन होता है. उन्होंने कहा, ‘कोई जानबूझ कर कैच नहीं छोड़ता है. मुझे लगता है कि मनोबल बनाए रखने और आगे बढ़ने की जरूरत है. उसके लिए यह बहुत अच्छा वर्ल्ड कप नहीं था और उसका कॉन्फिडेंस डगमगाया हुआ है.’



Source link

You Missed

Cancer drug leucovorin may show promise for autism treatment, administration officials say
HealthSep 23, 2025

कैंसर दवा ल्यूकोवोरिन ऑटिज्म के इलाज के लिए आशा की किरण दिखा सकती है, प्रशासन के अधिकारी कहते हैं

न्यूयॉर्क, 20 सितंबर – अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर से एक ऐसी दवा की ओर इशारा…

सबसे बड़ी कंपनी ने रखा OpenAI के सिर पर हाथ, AI की जंग में डाले $100 अरब
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब नहीं जाना पड़ेगा 15 किलोमीटर दूर, मुगलसराय के महिला चिकित्सालय में होंगे सभी जांच, 4 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को सीबीसी जांच के लिए दूर…

Scroll to Top