Uttar Pradesh

अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के ससुराल में चला सर्च ऑपरेशन, मिला हथियारों का जखीरा



हाइलाइट्ससर्च ऑपरेशन के दौरन पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया हैपुलिस ने मौके से उसकी दो बहन, बहनोई और ससुर को गिरफ्तार किया हैकौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में राजूपाल हत्याकांड में पिछले 18 सालों से फरार माफिया अतीक के शार्प शूटर अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस ने शनिवार को फिर कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एडिशनल एसपी समर बहादुर ने एक लाख के इनामी शूटर अब्दुल कवि के ससुराल कटैया गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरन पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मौके से उसकी दो बहन, बहनोई और ससुर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों पर आरोप है कि वह अब्दुल कवि को पनाह दिया करते थे. पुलिस ने शार्प शूटर अब्दुल कवि के ससुर मोहम्मद आवेश, बहनोई मोहम्मद इरफान, लियाकत अली, बहन शमसुल निशा और तबस्सुम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2 दिन के भीतर चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन में अब तक दो महिला समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर 16 लाइसेंसी हथियार, 6 नाजायज हथियार और 153 कारतूस बरामद किया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जो भी लाइसेंसी बंदूक और राइफल बरामद किए गए हैं, वो किसी दूसरे के नाम पर है, जो गैरकानूनी तरीके से शूटर अब्दुल कवि के रिश्तेदारों के घर पर मिले। ऐसे में अब पुलिस सभी लाइसेंसी हथियारों के निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजेगी.

दो दिन की छापेमारी में 10 गिरफ्तारएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजूपाल हत्याकांड में 18 सालों से फरार शूटर अब्दुल कवि के तलाश में दो दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शनिवार को शूटर अब्दुल कवि के ससुराल सरांय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस मिले है. मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जबकि शुक्रवार को चलाए गए सर्च अभियान में भी हथियार के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. शूटर अब्दुल कवि को संरक्षण देने वाले अन्य करीबियों के यहां भी छापेमारी की गई है. अब्दुल कवि को पनाह देने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

18 सालों से अब्दुल कवि की तलाश कर रही है पुलिसबता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 25 जनवरी 2005 को बीएसपी विधायक राजूपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच जब सीबीआई को मिली तो इसमें माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि का नाम सामने आया था. पिछले 18 सालों से पुलिस, एसटीएफ और सीबीआई शूटर अब्दुल कवि की तलाश कर रही है. 24 फरवरी को गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने शार्प शूटर अब्दुल कवि की तलाश और तेज कर दी. पुलिस ने शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार की इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख कर दिया है. तीन मार्च को पुलिस ने शार्प शूटर अब्दुल कवि को भगोड़ा घोषित करते हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान इसके घर को बुलडोजर से धरसाई कर दिया था. उस वक्त भी अब्दुल कवि के घर से भारी मात्रा में हथियार और देसी बम बरामद किया गया था. जिस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शुक्रवार और शनिवार को भी पुलिस ने शूटर अब्दुल कवि की तलाश में उसके गांव भकंदा और ससुराल कटैया में छापेमारी की गई, जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ही दिन पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला। पुलिस ने दो दिनों के भीतर कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq Ahmed, Kaushambi newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 10:11 IST



Source link

You Missed

LSG Happy with Hasaranga, Nortje Buys
Top StoriesDec 16, 2025

LSG Happy with Hasaranga, Nortje Buys

Lucknow Super Giants expressed satisfaction with their auction strategy after securing key international players aligned with their team…

Scroll to Top