Sports

nz vs sl 1st odi c karunaratne saved declared no run out as zing bails battery discharged video injustice | बल्लेबाज क्रीज से बाहर, अंपायर ने फिर भी नहीं दिया OUT; सरेआम कर दी नाइंसाफी!



New Zealand vs Sri Lanka, 1st ODI Weirdest Run Out: क्रिकेट में कई बार ऐसे वाकये हो जाते हैं, जिन्हें अजीब की श्रेणी से भी ऊपर रखा जा सकता है. पहले तो तकनीक इतनी ज्यादा नहीं थी, जिससे कई बार खिलाड़ी के आउट या नॉट आउट होने का पता मुश्किल से चलता था लेकिन आज के दौर में किसी का बच पाना बेहद मुश्किल है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाकया श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे में हुआ.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वाकये से हिल जाएगा दिमाग
ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच शनिवार को खेला गया. इसी मैच के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस का दिमाग हिल जाएगा. मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान चमिका करुणारत्ने रन आउट हो गए थे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया. इसकी वजह जानकर आप भी हैरानी से अपना माथा पकड़ लेंगे.
बल्लेबाज को इस वजह से मिला जीवनदान
जिस वाकये का जिक्र हो रहा है, वो श्रीलंका की पारी के 18वें ओवर में हुआ. ये ओवर ब्लेयर टिकनर कर रहे थे. उनके इसी ओवर की चौथी गेंद पर चमिका करुणारत्ने ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े. फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया. करुणारत्ने ने क्रीज पर पहुंचने के लिए छलांग लगाई लेकिन, तब तक टिकनर ने बेल्स उड़ा दिए थे. करुणारत्ने क्रीज से बाहर ही रह गए लेकिन असल ड्रामा इसके बाद शुरू हुआ. दरअसल, बेल्स की लाइट नहीं जली थीं. इस वजह से अंपायर ने करुणारत्ने को आउट करार नहीं दिया.
Quiet unfortunate and hilarious incident ,, Bail dead battery save Chamika Karunaratne , he was clearly short of the crease but given Not Out, #NZvsSL #NZvSL #SLvsNZ pic.twitter.com/Cbgcx0RODW
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) March 25, 2023
खुद भी नहीं हुआ यकीन
चमिका को भी ये देखकर यकीन नहीं हुआ. इसके बाद टीवी कमेंटेटर ने अंदाजा लगाया कि क्योंकि जिस बेल्स को टिकनर ने पहले गिराया था, उसकी लाइट नहीं जली थी. इसी वजह से अंपायर ने आउट करार नहीं दिया. लाइट तभी जलीं, जब टिकनर ने दूसरी बेल्स और स्टंप्स को हटाया. बता दें कि क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टम्प्स को चार्ज किया जाता है. इसकी वजह से ही बेल्स हटने पर उसमें लाइट जलती है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए मैच में बेल्स डिस्चार्ज हो गए थे. इसी वजह से चमिका को आउट करार नहीं दिया गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top