Uttar Pradesh

अनोखे अंदाज में न्याय की गुहार लगा रहा युवक, गिटार को बनाया अपना हथियार, जानिए पूरा मामला -young man pleading for justice in unique way made guitar his weapon – News18 हिंदी



कानपुर . आपने न्याय की गुहार लगाते हुए कई लोगों के अलग-अलग अंदाज को देखा होगा . चाहे गले में बैनर लटका के आना हो या फिर किसी अन्य तरीके से न्याय की गुहार लगाना हो. कानपुर में भी एक ऐसा मामला आया है जो सुर्खियों में बना हुआ है. इस तरीके का अंदाज आपने आज के पहले नहीं देखा होगा कि एक व्यक्ति हाथों में गिटार लेकर गाना गाते हुए न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा. जानिए क्या है यह पूरा रोचक मामलामामला कानपुर के मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ है. जहां जूनियर डॉक्टरों की गुंडई आए दिन देखने को मिलती है. पीड़ित आकाश शर्मा ने बताया कि उसने 14 मार्च को कानपुर के लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल में मरीज की जान बचाने की कोशिश की थी. जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने आकाश की जमकर पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कमिश्नर ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखने के आदेश दे दिया था . जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था.जूनियर डॉक्टरों की गुंडई से जुड़ा है मामलालेकिन इस घटना के कुछ दिन बाद डॉक्टरों ने सुनियोजित ढंग से आकाश के ऊपर भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद आकाश अब न्याय की गुहार लगाने के लिए कानपुर के पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा .गुहार लगाने का तरीका देख हर कोई रह गया. हाथों में गिटार लेकर अपने साथ हुई घटना को गानों में पिरो कर आकाश ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर पेश किया.‘यह है न्याय की लड़ाई’वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है किस प्रकार से आकाश डॉक्टरों पर प्रहार करते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर गाने के माध्यम से अपनी बात रख रहा है. इस तरीके का अनोखा अंदाज आपने इसके पहले नहीं देखा होगा. आकाश ने अपने गाने को टाइटल दिया है ‘यह है न्याय की लड़ाई’.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 23:52 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top