Sports

TOP 3 TEAMS WITH THE MOST CONSECUTIVE LOSSES IN IPL HISTORY IPL records IPL 2023 KKR PWI DD | IPL Records: IPL की इन 3 टीमों के नाम है बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड, लिस्ट में चैंपियन भी शामिल



IPL Records: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में 5 दिन रह गए हैं. इसके बाद दुनिया की सबसे मंहगी और सबसे चर्चित क्रिकेट लीग का आगाज हो जाएगा. इस लीग में हर बार की तरह इस बार भी जमकर चौके-छक्कों की बरसात होगी. कई रिकार्ड्स बनेंगे कई रिकार्ड्स टूटेंगे, लेकिन आज आपको बताते हैं आईपीएल में तीन ऐसी टीमें हैं जिनके नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड है. इसमें एक तो 2 बार चैंपियन भी रह चुकी है. लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में ये तीन टीमें सबसे ऊपर हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिल्ली कैपिटल्स (2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स) 
2015 में दिल्ली की टीम ने लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दिल्ली की टीम ने 2014 में टूर्नामेंट में लगातार 9 मैच हारे थे लेकिन 2015 में टीम ने लगातार 11 मैच हारकर इस लिस्ट में टॉप कर लिया. इस शर्मनाक रिकॉर्ड में दिल्ली की टीम टॉप पर है. 
पुणे वॉरियर्स इंडिया (2012 और 2013) 
पुणे वॉरियर्स इंडिया आईपीएल की सबसे बेकार टीमों में से एक रही. हालांकि, अब यह टीम आईपीएल में नहीं है लेकिन 2012 और 2013 में इस टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड हो बन गया था. बाद में कोलकाता ने भी इस टीम की बराबरी कर ली. पुणे वॉरियर्स इंडिया ने 2012 में 9 और 2013 की शुरुआत में लगातर 2 मैच हारकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया. 
कोलकाता नाइटराइडर्स (2009)
2 बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल है. कोलकाता ने साल 2009 में लगातार 9 मैच हारकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया था. गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top