Uttar Pradesh

Crime News : डकैतों के खिलाफ स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार



रिपोर्ट : अश्वनी कुमार

झांसी . उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस और बाइक सवार दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जहां घायल हो गया वहीं दूसरा बाइक गिरने के कारण घायल हो गया और इस दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल झांसी में गुरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरों गांव में 4 दिन पहले जैन परिवार के घर आधी रात के बाद आधा दर्जन से भी अधिक की संख्या में डकैतों ने अंदर छत के रास्ते घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था . इस दौरान लाखों रुपए नकदी समेत कीमती सामान लूट कर मौके से फरार हो गए थे.

वहीं जिले में डकैती की वारदात की सूचना के बाद कानपुर जोन के एडीजी समेत रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे. इस दौरान एडीजी आलोक सिंह ने पीड़ित परिवार से काफी देर तक बातचीत के बाद भरोसा दिलाया था कि जल्द ही इस डकैती कांड का पुलिस खुलासा करेगी. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेजेगी.

स्वाट टीम को मिली सफलताझांसी से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरसराय रोड पर पुलिस की 3 थानों की टीम के साथ स्वाट टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. इस पर बाइक सवारों ने बाइक की गति को बढ़ाते हुए पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दिया . पुलिस की जवाबी फायरिंग में हमीरपुर के मुस्कुरा थाने के रहने वाले अर्जुन शिवहरे के पैर में गोली लग गई. वहीं दूसरा बदमाश अजय अहिरवार बाइक फिसलने से नीचे गिर पड़ा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बदमाश अर्जुन को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. जबकि दूसरे बदमाश अजय को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि खैरा गांव में हो डकैती में शामिल 2 बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट का 3 लाख 80 हजार रुपए की नकदी समेत पीड़ित परिवार के कई अहम कागजात भी बरामद किया गया है . इस बाबत एसएसपी राजेश एस का दावा है कि खैरो गांव में हुई डकैती कांड में शामिल फरार 4 अन्य डकैतों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradeshFIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 13:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 18, 2025

UP Ka Mausam: यूपी में अब पड़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, तेजी से गिर रहा तापमान, जानें IMD का ताजा अपडेट

वाराणसी:पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के…

Scroll to Top