Suryakumar Yadav 3 consecutive golden duck: क्या आपको पता है सूर्यकुमार यादव ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं है, जो लगातार तीन मुकाबलों में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवैलियन लौट गए. भारतीय क्रिकेट में दो ऐसे दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं जिनके करियर में भी ऐसा बेहद ही शर्मनाक पल आया है लेकिन वह रुके नहीं उन्होंने टीम में ऐसा नाम बनाया कि आज भी दोनों खिलाड़ियों का भारतीय क्रिकेट इतिहास में शान से लिया जाता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी का तो नाम ही काफी है
क्रिकेट की दुनिया में अगर किसी से उसके पसंदीदा क्रिकेटर का नाम पूछा जाए तो बिना संकोच के सचिन तेंदुलकर का नाम जुबान पर आ जाएगा. आए भी क्यों न उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड ही ऐसे बना दिए जिसकी बराबरी करना भी बेहद मुश्किल नजर आता है. सचिन के करियर में भी ऐसा पल आया था जब वह लगातार 3 बार गोल्डन डक का शिकार हुए थे. सचिन 1994 में पहले श्रीलंका और उसके बाद 2 लगातार वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में 0 पर आउट हुए थे. यह सुनकर शायद ही किसी फैन को विश्वास होगा लेकिन सच यही है.
बेस्ट ओपनर में शुमार है इस बल्लेबाज का नाम
टीम इंडिया के एक समय पर तीनों फॉर्मेट में धाक जमाने वाले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी लगातार तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. हालांकि, गंभीर भारत की तरफ से खेलते हुए नहीं बल्कि, आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए आउट हुए हैं. 2014 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए गंभीर तीन लगातार मैचों में बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए थे. बता दें, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उन्होंने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
सूर्यकुमार पर उठ रहे सवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट होने पर फैंस से लेकर तमाम क्रिकेट के दिग्गज सूर्यकुमार यादव पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, कई दिग्गज उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं और कहा है कि ऐसा समय हर खिलाड़ी के जीवन में आता है सूर्या एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

