रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ. क्या आप ब्रेकअप चाहते हैं और हो नहीं पा रहा है या आपका तलाक का मुकदमा कोर्ट में फंसा हुआ है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा या अनचाहे रिश्तो में उलझ गए हैं, जिनसे छुटकारा पाना चाहते हैं? तो आपको इन सभी समस्याओं से बाहर निकालती हैं लखनऊ के छोटे काशी में स्थित बंदी मां! सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन यही यहां की मान्यता है. अगर आप यहां दर्शन करना चाहते हैं तो चौपटिया के कटरा पहुंच जाएं. चार धाम मंदिर के ठीक पीछे ही यह मंदिर है.यहां की प्रबंधक सुशीला बाजपेई ने बताया बंदी मां के दर्शन करने से लोग अनचाहे रिश्तों से बाहर निकल आते हैं. रिश्तों से मुक्ति दिलाती है बंदी मां. बंधनों से कोई मुक्ति चाहता है तो यहां दर्शन करें. बंधन चाहे जैसा भी हो अगर उससे भक्त परेशान हैं, तो यहां दर्शन करने से उसकी सभी समस्याओं का समाधान होता है. यह मंदिर कटरा रानी के नाम से भी मशहूर है.
जब लोगों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं तो मां के पैरों में पायल अर्पित करते हैं और उन्हें सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है. इसके अलावा उन्हें मिठाई का भोग लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि ब्राह्मणों में एक जाति है बाजपेई, उनकी कुलदेवी भी बंदी मां है. बाजपेई लोगों के घरों का कोई भी शुभ काम यहां दर्शन किए बगैर पूरा नहीं होता. मां का मुख उत्तर में है.उन्होंने बताया कि मंदिर बेहद प्राचीन है. मां की प्रतिमा यहां कैसे आई यह किसी को नहीं पता है लेकिन यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित की गई है. जिनका नाम बंदी दन बाजपेई था. वह मां के बड़े भक्त थे उन्होंने यहां इस मूर्ति की स्थापना कराई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 08:29 IST
Source link
All About Haley Baylee & Why They Divorced – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images Haley O’Brien (née Kalil) was married to her ex-husband, former NFL player Matt Kalil,…

