दिल्ली. जैसे-जैसे देश में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है, वैसे-वैसे विवादित बयानों से राजनीतिक माहौल भी गर्म होता जा रहा है. अखिलेश यादव के जिन्ना वाला बयान हो या सलमान खुर्शीद का हिंदुत्व को लेकर दिया गया बयान या फिर अब राशिद अल्वी का जय श्रीराम बोलने वालों को कालनेमि बोलना – ऐसे बयानों से राजनीति तो गर्म हो ही रही है, बीजेपी को पलटवार करने का अवसर मिल रहा है. ऐसे बयानों के बाद बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने इन सब नेताओं के डीएनए चेक कराने की बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि इनका डीएनए महमूद गजनवी और औरंगजेब का है.
बीजेपी राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने न्यूज18 से कहा कि राशिद अल्वी, सलमान खुर्शीद, अखिलेश यादव इन सबका DNA चेक कराएंगे तो औरंगजेब और बाबर का होगा. इन लोगों के मन में हिंदुओं के प्रति घृणा भरी हुई है. ये तो कल को राम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि को तोड़ने वाले बाबर और औरंगजेब के काम को सही साबित करने लगेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- हार का डर जितना बढ़ेगा, BJP नेताओं के दौरे भी बढ़ेंगेकांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने राम भक्तों को बताया राक्षस, BJP बोलीं- जनता सब समझती है!
हरनाथ यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तो अपनी आत्मकथा में लिखा है ‘आई एम हिन्दू बाई चांस’. इनके परिवार में कोई हिन्दू नहीं, चाहे सोनिया हों, राहुल हों या प्रियंका – इनके बच्चे के नाम कोई हिन्दू नहीं. इन सबमें घालमेल है. ये लोग लोग सिर्फ एक समुदाय के वोट के लिए ये सब करते हैं. अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर हरनाथ यादव ने कहा कि अखिलेश यादव तो बहुत जल्दी कृष्ण जन्मभूमि तोड़ने वाले का सम्मान करने लगेंगे. इनलोगों के अंदर हिन्दू धर्म को मानने वालों के प्रति घृणा भरी हुई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

Youth killed in clash between smuggler group, villagers in UP; one arrested
In the chaos, they dragged Deepak into one of their vehicles and sped away.Meanwhile, villagers caught hold of…