Indians in World Boxing Championship: भारत की दो मुक्केबाजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Boxing Championship) में मेडल पक्के कर लिए हैं. अब दोनों ही बॉक्सर अपने-अपने गोल्ड से महज एक कदम दूर हैं. जिन दो स्टार्स की बात हो रही है, वे निकहत जरीन (Nikhat Zareen) और नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) हैं. दोनों ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
निकहत और नीतू ने फाइनल में बनाई जगह
मौजूदा चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और नीतू घंघास (48 किग्रा) ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत से महिला वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. निकहत ने जहां रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की. निकहत ने अपनी फुर्ती और रणनीतिक दक्षता से वालेंसिया को पराजित किया और अपने खिताब के बचाव की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा.
CWG चैंपियन हैं नीतू
इससे पहले नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था. इसमें राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन नीतू और बाल्कीबेकोवा ने पहले दौर में एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े. हालांकि कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं जिससे पहला राउंड 3-2 से उनके नाम रहा.
रिव्यू से मिला विजेता
22 साल की नीतू घंघास ने दूसरे राउंड में हालांकि मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े. दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को जकड़ने की कोशिश करती रहीं लेकिन नीतू इस राउंड को अपने नाम करने में सफल रही. अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया जिससे मुकाबले का ‘रिव्यू’ किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया. (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…