Sports

शिया है और बीवी इंडियन, इसलिए हरवाया मैच, इस PAK खिलाड़ी को लेकर लोग उगल रहे जहर



नई दिल्ली: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड को हराकर करने वाली पाकिस्तानी टीम को खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनका सपना चूर-चूर कर दिया. पाकिस्तान एक समय आराम से सेमीफाइनल मैच को जीत रहा था, लेकिन हसन अली की एक गलती ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. हालांकि अब सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर हसन अली की पत्नी हैं. इसके पीछे वजह ये है कि उनकी पत्नी भारतीय हैं. 
हसन अली की पत्नी पर बरसे ट्रोलर्स
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी इस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. पाकिस्तान के फैंस हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. खासकर उनकी पत्नी को इस बात के लिए बुरा-भला कहा जा रहा है क्योंकि वो भारतीय हैं. हसन अली भारत के दामाद हैं. दरअसल, उनकी शादी भारत की रहने वाली शामिया आरजू (Shamia Arzoo) से हुई थी. इसके अलावा हसन अली को इस बात को लेकर भी बुरा भला कहा जा रहा है क्योंकि वो एक शिया मुसलमान हैं. 
 
Well done RAW Agent Samiya Arzoo #HasanAli pic.twitter.com/d6fDAMrUo7
— AgentVinod (@AgentVinod03) November 11, 2021
 
#Pakistan lost due to bad efforts by #HasanAli(@RealHa55an) on the field. He not only led #BabarAzam down but whole of Pakistan.it smells #fixing because he married an #Indian Samiya Arzoo.#T20WorldCup #PAKVSAUS #shaheenafridi #ImranKhan pic.twitter.com/4aszB900ZR
— Rizwan Ahmad (@Rizwan_2Ahmad) November 12, 2021
 
Me running into Hassan Ali anywhere in Lahore pic.twitter.com/0huLcq3xYJ
— Jasir Shahbaz (@LahoreMarquez) November 11, 2021
 
 
हरियाणा से हैं शामिया
हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से निकाह किया था. हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हसन अली के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया. 
पलवल जिले की रहने वाली हैं शामिया आरजू
हसन अली की पत्नी शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं. शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. शामिया आरजू का परिवार दुबई में रहता है जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में रहते हैं.         
हसन से हुई बड़ी गलती
बता दें कि पाकिस्तान इस मैच को जीतकर आराम से फाइनल में पहुंच रहा था, लेकिन हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ पूरी तरह मैच को ऑस्ट्रेलिया के हक में मोड़ दिया. 19वें ओवर में हसन अली ने मैथ्‍यू वेड का कैच ड्रॉप कर दिया और अंत में वही निर्णायक भी साबित हुआ. वेड उस वक्‍त 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाहीन अफरीदी को तीन छक्‍के लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाई. अगर हसन इस कैच को ना टपकाते तो पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत जाता.  
 




Source link

You Missed

वो स्कूल टीचर, उस जमाने में मिलते थे 5000, आज 1 मूवी के लेती है 7 करोड़!
Uttar PradeshSep 22, 2025

उत्तर प्रदेश के इस शहर में हुआ सड़क हादसा, पानी टैंकर की टक्कर से 3 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पानी टैंकर की टक्कर से तीन छात्रों की मौत ग्रेटर नोएडा…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 22, 2025

इंद्रेकीलाद्रि पर नवरात्रि उत्सव को सMOOTH बनाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा

विजयवाड़ा: इंद्रेकीलाद्री पर दसरा नववर्षी उत्सव का एक अनोखा विशेषता है कि यहां आधुनिक तकनीक का उपयोग किया…

Store in Germany declares Jews banned to protest Israel actions in Gaza
WorldnewsSep 22, 2025

जर्मनी में एक दुकान ने इजराइल की गाजा में कार्रवाई के विरोध में यहूदियों को प्रतिबंधित करने का एलान किया है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर। एक जर्मन दुकान का मालिक नॉर्थर्न शहर फ्लेंसबर्ग में एक साइनबोर्ड लगाया है जिसमें…

Scroll to Top