Uttar Pradesh

इस दिव्य जल से कैंसर से पीड़ित कई मरीज हुए ठीक, गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज



रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद. हर मंदिर में अपनी एक अलग खासियत होती है. कई मंदिर के चमत्कारों के किस्से भी आपने सुने होंगे. लेकिन आज News 18 Local आपको जिस मंदिर के बारे में बता रहा है वो बेहद ही खास है. क्योकि इस मंदिर में प्रसाद के नाम पर जल मिलता है. जी हां, आप सोच रहे होंगे जल कैसा प्रसाद है. लेकिन ये जल साधारण नहीं है बल्कि चमत्कारी है. दरअसल मंदिर में मुख्य रुप से देवी मां की पूजा होती है. और ये जल उन्हीं कर चरणों से लिया जाता है.

जय कुमार शर्मा मंदिर के मुख्य महंत है और उनको जल वाले गुरूजी के नाम से जानते है. जल वाले गुरु जी ही माता के चरणों में रखे जल को अभिमंत्रित करते है. फिर इन्हें छोटी -छोटी डिब्बे में भर को भक्तों को दे देते है. जल वाले गुरु जी बताते है की इस जल के साथ भक्तों की आस्था जुड़ी है. जब संसार में कुछ नहीं था तब जल ही था. इस जल की खासियत है की ये जल कई वर्षो तक गंगा जल की तरह अशुद्ध नहीं होता. भक्तों के ये जल माता के निर्देश पर ही वितरित किया जाता है

2200 लोगों का कैंसर ठीक हो गयाइस जल से किसी को नहाना होता है. तो कोई इसको पीकर शुभ कार्य के लिए निकलता है. खास बात ये है की इस जल के चमत्कार से करीब 2200 लोगों का कैंसर ठीक हो गया है और 600 लोगों की आखों की रोशनी वापिस आ गई है. करीब 700 से ज्यादा लोग बोलने लगे जो बचपन से ही गूंगे थे. ऐसे भी विकलांग लोग ठीक हुए जिन्होंने जिंदगी से उम्मीद खो दी थी और वो वापिस चलने लगे.

आप भी इस मंदिर के दर्शन करना चाहते है तो जोहरी एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन पहुंच कर रिक्शा करके पहुंच सकते है.


नोट- मंदिर की मान्यताओं और चमत्कारों की पुष्टि News 18 Local नहीं करता. किसी भी तरीके की समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह ले.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cancer Survivor, Ghaziabad News, Hindu Temple, UP news, Water ResourcesFIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 09:07 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top