Sports

Hanuma Vihari not in the Indian test team squad against New Zealand series Ajinkya Rahane made new captain | Ind vs NZ: एक चोट ने खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर? न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुआ बाहर



नई दिल्ली: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई युवाओं को मौका मिला है. खराब फॉर्म से जूझ रहे कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पहले टेस्ट मैच के लिए भारत को नया कप्तान मिला है, क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. जबकि एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी. 
इस खिलाड़ी का करियर खत्म?
भारतीय टेस्ट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐलान हो चुका है. हनुमा विहारी को इस टीम में जगह नहीं दी गई है. हनुमा बहुत दिनों से हैमस्ट्रिंग ( hamstring) की चोट से परेशान थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-2021 के तीसरे टेस्ट में उन्होंने 161 गेंदों में धैर्यपूर्ण 23 रन बनाए. चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्हें चोट लग गई. हनुमा की पारी की वजह से ही भारत वह टेस्ट ड्रा करा पाया था. उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए और 5 विकेट हासिल किए. पिछले कुछ समय से उनका बल्ला चल नहीं रहा था. 
सिडनी टेस्ट का हीरो ये खिलाड़ी
हनुमा विहारी को लोग सिडनी टेस्ट के हीरो के तौर पर जानते हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही सिडनी टेस्ट को ड्रा कराया था. उस टेस्ट मैच में उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद हनुमा को खेलने का मौका नहीं मिला है. अब सेलेक्टर्स ने हनुमा को न्यूजीलैंड सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 
ये दिग्गज बना कप्तान 
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालने वाले हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे टेस्ट से वापस लौटेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. टीम में प्रसिद्द कृष्णा और केएस भरत जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.  जयंत यादव को लंबे समय बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम 
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top