Sports

Virat Kohli on test century against australia in Ahmedabad India vs Australia series | Virat Kohli: 1205 दिन के बाद विराट के करियर में आया ये खास पल,कहा- मुझे फिर से शांति मिली



Virat Kohli India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से हाल ही में कई बड़ी पारियां देखने को मिली हैं. वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस सीरीज के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी एक पारी पर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि इस पारी ने उन्हें शांति, आराम और रोमांच दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1205 दिन के बाद करियर में आया ये खास दिन 
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक बनाने से उन्हें एक तरह से शांति मिली है. इस शतक से विराट ने टेस्ट क्रिकेट में तीन साल का अपना शतक सूखा समाप्त किया था. 1205 दिन के इन्तजार के बाद कोहली ने 2019 के बाद अपना पहला और कुल 28वां शतक बनाया. उनका यह शतक पिछले शतक के बाद 41 पारियों के बाद आया था. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 136 रन बनाए थे.
विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अच्छे दोस्त और आरसीबी टीम साथी एबी डिविलियर्स के यू ट्यूब शो में कहा, ‘मैंने जब यह शतक बनाया और इसे एक बड़े स्कोर में बदला, तो मुझे फिर से शांति, आराम और रोमांच मिला. क्रिकेट के दृष्टीकोण से जीवन में मैं खुश और सहज हूं लेकिन जब आप खेलते हैं तो आप ऐसी ही अनुभूति चाहते हैं.’ विराट ने कहा, ‘मैं और एबी पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं वह जानते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट को कितना महत्व देता हूं. हालांकि मैंने टी 20 में परफॉर्म किया है और वनडे में शतक बनाए हैं लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि सफेद बॉल क्रिकेट में जब आप सही दृष्टीकोण से उतरते हैं तो आप बाधाओं को पार कर सकते हैं.”
बड़ी पारी ना खेलने से परेशान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह टीम के प्रति अपने योगदान से खुश थे लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाने से पहले टेस्ट में अपनी पिछली 15 पारियों में एक भी फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छे स्कोर बना रहा था लेकिन यदि आप मुझसे पूछें कि मैं इससे खुश था. मैं नहीं था. मैं अपनी क्षमता के अनुसार टीम के लिए प्रदर्शन करने में गर्व महसूस करता हूं. मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था. मैं बड़े रन बनाना चाहता हूं चाहे घर में हो या बाहर. मैं ऐसा कुछ हद तक कर पा रहा था लेकिन मैं वो प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा था जो पहले हुआ करता था.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

RJD MLC threatens ‘Nepal-Bangladesh-style’ protests if vote counting is rigged, triggers political storm in Bihar
Top StoriesNov 13, 2025

बिहार में मतगणना में धोखाधड़ी होने पर नेपाल-बांग्लादेश की तर्ज पर प्रदर्शन करेंगे: आरजेडी विधान परिषद सदस्य

बिहार में मतगणना से एक दिन पहले एक राजनीतिक तूफान आ गया है। राजद के विवादित विधान परिषद…

Bangladesh to hold referendum on July charter alongside February election
Top StoriesNov 13, 2025

बांग्लादेश जुलाई चार्टर पर संविधान संशोधन के लिए संदर्भ मतदान के साथ फरवरी चुनाव आयोजित करेगा

नई दिल्ली: बांग्लादेश अगले साल की शुरुआत में जुलाई चार्टर के कार्यान्वयन के लिए एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह…

Scroll to Top