Uttar Pradesh

Ramzan 2023: मुरादाबाद के मार्केट में इस बार आये नए खजूर, रमजान पर दुकानें सज कर तैयार



पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. मुस्लिमों का मुकद्दस महीना रमजान के शुरू होने में अब बस चंद दिन शेष हैं. रमजान को रहमतों, बरकतों, दुआओं की कुबूलियत का महीना माना जाता है. इस माह में मुसलमान अपने रब के लिए नमाज़ पढ़ते हैं, रोजे रखते हैं. दूसरी इबादात करते हैं. रमजान के महीने में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है.

तरावीह का एहतमाम करते हैं. रमजान में सहरी और इफ्तार के लिए बाजारों में कई तरह की उम्दा खाने के सामान तैयार किए जाते है. इनमें खास तौर पर सहरी करने के लिए खजले, फेनी और डबल रोटियां तैयार की जा रही हैं. तो वहीं, उमड़ा किसान की खजूर भी मार्केट में आ गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में इन सभी सामान को बेचने की दुकानें सज चुकी हैं. जगह-जगह पकवान की दुकानें देखने को मिल रही हैं.

रमजान के महीने से पहले बाजार हुए गुलजार

रमजान के महीने में मुरादाबाद के बाजार भी गुलज़ार हो जाते हैं. लोग खाने-पीने के अलावा इबादत करने के लिए कुर्ता और पजामे का कपड़ा भी खरीदते हैं. जगह-जगह कुर्ते पजामे का कपड़ा बेचने के लिए लोगों ने दुकानें सजा ली हैं. जैसे-जैसे रमजान का वक़्त करीब आ रहा है वैसे-वैसे शहर के बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है.

दुकान पर आए अनेक प्रकार के खजूर

दुकानदार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि रमजान का मुकद्दस महीना शुरू होने ही वाला है. इस बार अलग-अलग काफी किस्म के खजूर आये हैं. रमजान में खजूर खाना सुन्नत माना जाता है. इस वजह से रमजान में खजूर की डिमांड ज्यादा रहती है. लोग रोजा इफ्तार खजूर से ही करते हैं. इसलिए रमजान के महीने में खजूर की दुकानदारी अच्छी होती है. हमारे पास सभी प्रकार की खजूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खजूर में अजवा, मबरूम, कलमी, सफाजी, सुकरी, अम्बर की वैराइटी है. यह सभी खजूर दुकान पर मिलेंगी.

वहीं, खजला और फैनी बनाने वाले मोहम्मद अयूब ने बताया कि हमलोग रिफाइंड ऑयल, डालडा, घी और मैदा से खजला और पहनी बनाते हैं. हम पिछले 50 साल से यह दुकान लगाते आ रहे हैं. रमजान के महीने में ही केवल एक माह के लिए दुकान लगाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Muslim, Ramzan, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 20:15 IST



Source link

You Missed

Who Is Gavin Newsom? 5 Things to Know About the California Governor – Hollywood Life
HollywoodOct 30, 2025

गेविन न्यूजम कौन हैं? कैलिफोर्निया के गवर्नर के बारे में 5 चीजें जानने के लिए – हॉलीवुड लाइफ

गविन न्यूजम की जीवनी: एक अमेरिकी राजनेता की कहानी गविन न्यूजम अमेरिकी राजनीति में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में…

‘Together as One,’ Bengaluru Torpedoes’ Unity Powers Them to First-ever PVL Crown
Top StoriesOct 30, 2025

“एक साथ एक,” बेंगलुरु टॉरपीडो ‘एकता की शक्ति’ के साथ पहली बार पीवीएल का खिताब जीतते हैं।

हैदराबाद: बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने रविवार को अपना नाम इतिहास में दर्ज किया, जीतते हुए उन्होंने अपनी पहली आरआर…

Scroll to Top