Sports

Mohammad Rizwan in ICU before semifinal match against Australia in T20 World Cup 2021 Pakistan lost |पाकिस्तान की हार के बावजूद भी ये खिलाड़ी बना सबकी आंखों का तारा, जानिए वजह



नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान की हार के बावजूद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की खूब चर्चा हो रही है. 
सेमीफाइनल में खेली बड़ी पारी 
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रिजवान ने बहुत ही आकर्षक स्ट्रोक लगाए. इसी पारी के साथ वो एक साल में टी20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.  
रिजवान ने लूट ली महफिल 
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेली. उनकी इस पारी के पीछे एक बड़ी घटना जुड़ी हुई है, जिसे जानकर आप इमोशनल हो सकते हैं. रिजवान  सेमीफाइनल मैच से दो दिन पहले आईसीयू में भर्ती थे. हैरानी की बात ये है लोगों को पता ही नहीं था कि रिजवान अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाद शोएब अख्तर ने खुद रिजवान की फोटो के साथ  ट्वीट किया है. पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडन ने खुद इस बात का खुलासा किया है 
 
Can you imagine this guy played for his country today & gave his best.He was in the hospital last two days.Massive respect @iMRizwanPak .Hero. pic.twitter.com/kdpYukcm5I
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 11, 2021
रिजवान बने सिक्सर किंग 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने शानदार हॉफ सेंचुरी जड़ी. उनकी इस पारी में 4 छक्के शामिल थे. रिजवान टी20 इंटरनेशनल में इस साल उन्होंने 37 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इनके ठीक पीछे चल रहे हैं. रिजवान बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वो एक विकेटकीपर के तौर पर भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 
पाकिस्तान का सपना टूटा 
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के साथ उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था. ग्रुप दो में पाकिस्तान ने अपने सभी मैच जीते थे. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top