अमेठी: कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को व्यवसाय में काफी फायदा हो रहा है. गर्मी के दिनों में व्यवसाय में बढ़ोतरी होती है और अन्य दिनों में भी व्यवसाय में इस व्यवसाय से जुड़े लोग मुनाफा कमाते हैं. विभाग भी लगातार सहयोग करते हुए कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मुहैया करा रहा है. इसके साथ ही विभाग द्वारा मिलने वाली अन्य योजनाओं का लाभ भी लाभार्थी को दिया जाता है.अमेठी में 30 लाभार्थी ऐसे हैं, जिनका आवेदन माटी कला के अंतर्गत कुम्हारी कला योजना में लिया गया है. जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग ने अब तक 16 लोगों को इस योजना की किट भी दी है. जिससे कुम्हारी कला से जुड़े लोग व्यवसाय में मिट्टी के बर्तन बनाकर मुनाफा कमा रहे हैं. गर्मी के लिए मिट्टी के बर्तनों में घड़े, कुल्हड़, सुराही, पानी के गिलास तैयार किए गए हैं. इसके लिए बर्तन बनाने के लिए उपयोग होने वाली मिट्टी किसानों को आसपास मिल जाती है. साथ ही विभाग द्वारा तालाबों के पट्टे भी दिए जाते हैं. जिससे वे आसानी से मिट्टी तालाब से निकालकर अपना व्यवसाय कर सकें.काम कर रहा इलेक्ट्रॉनिक चाकइस योजना में लाभ प्राप्त कर रहे एक कुम्हार रामदेव प्रजापति ने बताया कि योजना से उन्हें काफी फायदा है. सरकार ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चाक मुहैया कराया है. इसके साथ ही उन्हें इसके माध्यम से और भी योजना का लाभ दिया जाता है. इलेक्ट्रॉनिक चाक के माध्यम से वह मिट्टी के बर्तन तैयार करते हैं और मिट्टी के बर्तन की डिमांड गर्मियों के दिनों में बढ़ जाती है और उससे होने वाले व्यवसाय से इन्हें काफी फायदा होता है. सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है.कुम्हारों को हो रहा लाभजिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि माटी कला से जुड़े कुम्हारों को लगातार लाभ दिया जा रहा है. जितने भी आवेदन आते हैं उनको पूरी जांच कर निस्तारण किया जाता है. अब तक इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को लाभ देने के साथ-साथ उन्हें अन्य योजनाएं विभाग द्वारा बताई जाती हैं और उसमें भी वह लाभ प्राप्त कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 22:15 IST
Source link
Corbett leads tiger census with 550 cameras
DEHRADUN : India launched its national Tiger Census on Sunday. The census, held every four years, aims to…

