Sports

India vs Australia 3rd ODI Match result will have a big impact on ICC ODI rankings | IND vs AUS: टीम इंडिया पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, तीसरा वनडे हारते ही होगा ये बड़ा नुकसान



India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. लेकिन टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मैच हार जाती है तो टीम को दो बड़े नुकसान हो सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा
टीम इंडिया अगर तीसरा मैच हार जाती है तो वह सीरीज में 1-2 से गंवा देगी. वहीं, टीम इंडिया मौजूदा समय में वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में नंबर 1 है. लेकिन भारत तीसरे वनडे में हारा तो ऑस्ट्रेलिया उससे आगे निकाल सकता है. ऑस्ट्रेलिया के 2-1 से सीरीज जीतने पर दोनों टीमों के 113 अंक हो जाएंगे. वहीं, टीम इंडिया ये मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो 115 अंकों के साथ वह वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में नंबर 1 बनी रहेगी. 
 
1-1 की बराबरी पर वनडे सीरीज 
सीरीज के पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बना दिए थे. वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया की पारी 117 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच       17 मार्च           भारत जीता 
दूसरा वनडे मैच       19 मार्च         ऑस्ट्रेलिया जीता
तीसरा वनडे मैच      22 मार्च              चेन्नई
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program
Our government's intent clear, women’s dignity our top priority: UP CM Yogi Adityanath
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारी सरकार की नीयत स्पष्ट है, और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता महिलाओं की गरिमा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

Scroll to Top