अलीगढ़ . पिछले कई दिनों से आ रहे मौसम में बदलाव के चलते अलीगढ़ के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से गेहूं व सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. काफी दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद पिछले तीन-चार दिनों में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है. आसमान में बादल छाए रहने से गर्मी तो कम हुई लेकिन देर रात ओलों के साथ हुई बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है .दरअसल यूपी के अलीगढ़ जिला समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसी बीच जब गेहूं सरसों की फसल कटने को तैयार है तो बारिश और ओलों ने फसल को जमीन पर बिछा दिया है. इगलास, गभाना, अतरौली, खैर इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसो की फसल गिर गई है .बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशनबेमौसम बारिश ने प्रदेश के किसानों के दर्द को दोगुना कर दिया है, क्योंकि किसानों एक तरफ तो अभी आलू के दाम सही से मिले ही नहीं कि गेहूं और सरसों की फसल को लेकर जो कुछ उम्मीद थी तो वो भी पानी में डूबते नजर आ रही है. दरअसल देर रात बेमौसम बारिश से खेतों में पानी भर गया है. बारिश होने से जहां गेंहू की फसल खराब हुई है. वहीं कट चुकी फसल पानी में डूब गई है .किसानों की सरकार से मदद की आसगेहूं व सरसों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. गेहूं व सरसों की फसल ही नहीं सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है. इगलास क्षेत्र के किसान विपिन ने बताया है कि बारिश से 50% का नुकसान है. लिहाजा अब सरकार से ही मदद की आस है. वहीं किसान राम सहाय ने बताया कि देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से पूरी तरह से फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसान सरकार के भरोसे है. सरकार कुछ मुआवजा दे जिस से हमें कुछ मदद मिल सके. किसान बिल्कुल कंगाल हो चुका है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 13:38 IST
Source link
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

