Uttar Pradesh

Chitrakoot: अवैध खनन ने ली युवक की जान, आक्रोशित लोगों ने जमकर की आगजनी



रिपोर्ट- अखिलेश कुमार सोनकर

चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में नदी नहाने गए युवक की बागे नदी में डूबने से मौत हो गई है. जिससे परिजनों ने बांदा के बालू पट्टे धारक पर अवैध खनन का आरोप लगा पट्टे धारक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर नदी किनारे युवक का शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं बालू घाट किनारे खड़ी पोकलैंड मशीन पर अराजक तत्वों ने आग लगा दिया है. जिससे पोकलैंड मशीन धू-धूकर जलने लगी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने पोकलैंड मशीन में लगी आग पर काबू पाया और परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला राजापुर तहसील के सरधुआ थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव का है. जहां संदीप वर्मा नाम का युवक गांव के गड़ौली घाट पर नहाने के लिए सुबह गया हुआ था तभी नदी के बीच मे गहरे गड्ढे में फस जानें की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गयी. जिसकी सूचना उनके परिजनों को मिली तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों ने युवक के शव को नदी से निकालकर बांदा के बालू पट्टे धारक पर अवैध खनन का आरोप लगा कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा काटने लगे.

खनन कर रही पोकलैंड मशीन फूंकीपरिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बागे नदी के उस पार बांदा जिला पड़ता है जो लोहरा खदान के नाम पर राशिद अली के नाम बालू खदान का पट्टा हुआ है. जो ठेकेदार के गुर्गो द्वारा बागे नदी में अपने सीमांकन से बाहर जाकर चित्रकूट के गड़ौली घाट की तरफ पोकलैंड मशीन के माध्यम से नदी की बीच जल धारा में अवैध खनन किया जिससे नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे आज नदी में उनके मृतक बच्चे के गड्ढे में फस जाने की वजह से डूब कर मौत हो गई है. पूर्व में भी अवैध खनन की अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जब उनके बच्चे की डूबकर मौत हो गई और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे तो ठेकेदार के गुर्गों ने उन्हें फसाने के लिए घाट किनारे खड़ी पोकलैंड मशीन पर आग लगा दिया और मौके से फरार हो गए है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ठेकेदार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.

इस मामले में अपर जिलाधिकारी कुअंर बहादुर सिंह का कहना है कि बागे नदी पर बांदा जिले के पट्टे धारक द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था. जिससे बागे नदी की जलधारा चित्रकूट की तरफ से बहने लगी थी. जिस पर कार्रवाई के लिए बांदा जनपद के जिला प्रशासन को पत्र लिखकर के शिकायत की गई थी. जिससे अवैध खनन के चलते आज एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है. जिसपर परिजनों की तहरीर पर बांदा के बालू ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा सरधुवा थाने में दर्ज कर ली गई है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पूरे घटना पर सदर विधायक ने कहा कि गड़ौली गांव मे जो घटना घटी है वह काफी दुखदाई घटना है. जिस जगह पर बच्चे की गड्ढे में डूब कर मौत हुई है, उस जगह पर जमकर अवैध खनन किया गया है. पूर्व में प्रशासन की टीम मौके पर गई थी जिस पर बांदा जिले के प्रशासन को अवैध खनन होने की पत्राचार किया था. बावजूद इसके अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं की गई. अगर जिला प्रशासन समय से चेत गया होता तो आज यह घटना नहीं होती.

पूरे जनपद में विशेष तौर से बागे नदी के किनारे लगातार अवैध खनन हो रहा है, मैंने यहां से सदन तक यह बात रखी है. लेकिन जिला प्रशासन इस बात को नहीं मान रहा है. मैंने आज की घटना पर अधिकारियों से यही बात रखी है. अगर चित्रकूट की सीमा पर अवैध खनन हो रहा था तो आप लोगों ने कार्रवाई क्यों नहीं की थी. तो कही ना कही जिला प्रशासन की मिलीभगत से यह घटना घटी है. पूरे बुंदेलखंड में खनन ना होने की बात बीजेपी और बीजेपी संरक्षित लोग व सदन में माननीय मुख्यमंत्री भी इस बात को कहते हैं. इसलिए इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिले में अवैध खनन नहीं होना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Illegal Mining, UP police, Uttar pradesh news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 07:34 IST



Source link

You Missed

Modi, Shah can go anywhere but will eventually be caught for indulging in 'vote chori': Rahul Gandhi
Top StoriesNov 9, 2025

मोदी, शाह कहीं भी जा सकते हैं लेकिन अंततः ‘वोट चोरी’ में शामिल होने के लिए पकड़े जाएंगे: राहुल गांधी

बिहार के पूर्णिया में जहां गांधी ने अपना आखिरी चुनावी सभा की थी, वहां उन्होंने पत्रकारों से कुछ…

Delhi residents protest against worsening air pollution as AQI plunges to season's worst at 391
Top StoriesNov 9, 2025

दिल्ली के निवासी वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के खिलाफ विरोध करते हैं जब AQI सीज़न के सबसे खराब 391 तक गिर गया है

दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करते हुए, नोएडा में सबसे अधिक…

GLP-1 usage highest in states with top obesity rates, data reveals
HealthNov 9, 2025

जीएलपी – 1 का उपयोग सबसे अधिक उन राज्यों में हुआ है जहां सबसे अधिक मोटापा दर है, डेटा से पता चलता है।

नई खबर: अब आप फॉक्स न्यूज़ के लेख पढ़ सकते हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए समझौतों…

Scroll to Top