Uttar Pradesh

Celebration of Chhath Puja in Lucknow – News18 हिंदी



लखनऊ में छठ की धूम लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट में धूम धाम से मनाया गया छठ का महा पर्व. छठ की धूम देखने को मिली जब महिलाएं नए वस्त्रो के साथ सोलह श्रृंगार में सजी हुई पूजा अर्चना करती नजर आयी. घाट पर ढ़ोल की थाप पर महिलाएं नाचती हुई नजर आई. जिससे हर्षोल्लास का समा बंध गया. छठ पूजा के आयोजन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेलखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट में धूम धाम से मनाया गया छठ का महा पर्व. छठ की धूम देखने को मिली जब महिलाएं नए वस्त्रो के साथ सोलह श्रृंगार में सजी हुई पूजा अर्चना करती नजर आयी. घाट पर ढ़ोल की थाप पर महिलाएं नाचती हुई नजर आई. जिससे हर्षोल्लास का समा बंध गया. छठ पूजा के आयोजन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित किये. लखनऊ का लक्ष्मण मेला मैदान दुल्हन की तरह सजाया गया.महिलाओं ने मंगलवार को खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा गया .पानी में खड़े होकर सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए घाट पर तीन फुट पानी लाया गया था जिसमें खड़े होकर महिलाएं पूजन कर सकें.

क्यों मनाई जाती है छठ पूजा

मान्यता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए जीवन के महत्वपूर्ण अवयवों में सूर्य व जल की महत्ता को मानते हुए, इन्हें साक्षी मान कर भगवान सूर्य की आराधना और उनका धन्यवाद करते हुए मां गंगा-यमुना या किसी भी पवित्र नदी या तालाब के किनारे यह पूजा की जाती है.
लक्ष्मण मेला घाट पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भोजपुरी लोक गायकों व कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं. इनमें मुम्बई से आए सुरेश शुक्ला, पंकज केसरी, लखनऊ के गायक किशोर चतुर्वेदी, उमेश कनौजिया प्रमुख रहे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.lucknow city Lucknow news



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top