WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है. यह मुकाबला जून में लंदन के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए यह लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है. इसके पहले सीजन में न्यूजीलैंड-भारत का सामना हुआ था लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन खड़ी हो गई है. एक खिलाड़ी ने बयान दिया है कि वह फाइनल के लिए फिट नहीं है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की टेंशन
पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने खुद को लेकर कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं. हार्दिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट के लिए 10 प्रतिशत भी मेहनत नहीं की है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जाना किसी दूसरे खिलाड़ी के हक मारने जैसा ही होगा. मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में या हाल फिलहाल होने वाले किसी भी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहूंगा.
मेहनत कर खुद बनाऊंगा टीम में जगह
हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा तो उससे पहले पूरी मेहनत करके ही टीम में जगह बनाऊंगा. जब तक मुझे नहीं लगता कि मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट हूं टीम में वापसी नहीं करूंगा. हार्दिक के इस बयान से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है. इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि हम हार्दिक से बात करेंगे. अगर उनकी इच्छा होगी और वह फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तभी हम उन्हें फाइनल के लिए टीम में शामिल करेंगे.
हार्दिक की कप्तानी में टीम जीती मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से टीम से बाहर थे. उनकी जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से विशाखापट्टनम में खेला जाना है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…