अमेठी: बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को निपुण बनाने के लिए नए-नए आयाम और योजनाएं लागू करता है. इसी क्रम में अब बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी निपुण बनाया जाएगा. इसके लिए बच्चों के लिए एक खास किट समग्र शिक्षा अभियान के तहत क्रय की जा रही है. इस किट के माध्यम से बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी निपुण होंगे. किट में अलग-अलग जानकारियों से जुड़ी सामग्रियों का भंडार है. बता दें कि विभाग इस पर लाखों रुपये खर्च करने की कवायद कर रहा है.अमेठी में 1570 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं. शासन के निर्देश पर विद्यालय के बच्चों के लिए समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत चहक किट खरीदी जा रही है. प्रत्येक किट पर 2500 रुपये खर्च किए जाएंगे. किट में 19 प्रकार की सामग्री शामिल हैं. जिनमें प्लास्टिक के बिल्डिंग ब्लॉक, फ्लैश कार्ड, क्रेयान मोम कलर, प्लास्टिक मोती माला, बिना धार की कैंची, हिन्दी-अंग्रेजी वर्णमाला सहित अन्य सामग्री शामिल है. चहक के अलावा विज्ञान और गणित किट भी बच्चों को सौंपी जाएगी.बोले बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में मिलेगी मददइस पहल को लेकर बच्चों में काफी खुशी दिख रही है. बच्चों का कहना है कि चहक किट हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है. इस किट से हमें बहुत ही फायदे होंगे हम शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान गणित चिकित्सा सेवा और घर पर हमें किचन में क्या काम करने हैं. इन सब चीजों की जानकारी इस किट के माध्यम से हम प्राप्त कर सकेंगे यह किट हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है और सरकार की यह अच्छी पहल है.निपुण होंगे हमारे बच्चेबच्चों के लिए यह किट बहुत ही उपयोगी है किट में विज्ञान गणित इंग्लिश सहित अन्य विषयों की जानकारी इस किट में उपलब्ध है. किट में अलग-अलग उपकरण है इस किट को बच्चों के लिए शासन द्वारा भेजा गया है. किट से होने वाले फायदे से बच्चे आधुनिक बन सकेंगे और बच्चों को नई-नई जानकारियां हासिल होंगी.अभिभावकों को भी करेंगे जागरूकवहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कहा कि इस किट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में काफी मदद मिलेगी. चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर अन्य क्षेत्र सभी चीजों में बच्चे पारंगत होंगे सभी अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 17:01 IST
Source link
Bihar’s fondness for ‘Sushasan Babu’ ensures Nitish Kumar remains in the spotlight
Power, politics and paltuBorn in 1951 in Kalyan Bigha village, Nalanda, Nitish grew up in a household shaped…

