Uttar Pradesh

यहां है दुनिया की एकमात्र हनुमान जी की ‘लेटी हुई प्रतिमा’, हर वर्ष गंगा मैया करवाती हैं स्नान



रिपोर्ट : अमित सिंहप्रयागराज. वैसे तो धर्मनगरी प्रयाग में कई पौराणिक मंदिर हैं, लेकिन बंधवा स्थित लेटे वाले हनुमान जी की कहानी बेहद रोचक और दिलचस्प है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे विश्व में इकलौता यही मंदिर है जहां परमशक्ति श्री हनुमान जी की  ‘लेटी हुई प्रतिमा’ को पूजा जाता है. खास बात यह है कि हर वर्ष गंगा मैया इस मंदिर तक पहुंच कर श्री हनुमान जी को स्नान करवाती हैं. यह प्रक्रिया कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है.संगम स्नान करने के बाद यदि आपने हनुमान जी के दर्शन नहीं किए तो आपका स्नान ध्यान पूर्ण नहीं माना जाता है. और आपको उचित पुण्य की प्राप्ति नहीं हो पाती है. इस मान्यता के पीछे राम भक्त हनुमान के पुनर्जन्म की कथा जुड़ी हुई है. लंका में विजय प्राप्त करने के बाद श्री हनुमान जी जब अत्यधिक कष्ट से पीड़ित होकर मरणासन्न अवस्था में जब पहुंच गए थे. तो माता जानकी ने इसी जगह पर उन्हें अपना सिंदूर देकर नया जीवन और सदैव चिरायु रहने का आशीर्वाद प्रदान किया था. इसके बाद उन्होंने यह कहा था कि इस त्रिवेणी तक पर जो भी संगम स्नान करने आएगा उसे इसका असली फल तभी प्राप्त होगा जब वह हनुमान जी का दर्शन करेगा.जब हनुमान जी हो गए थे मूर्छितप्रयागराज के बंधवा स्थित इस मंदिर की अनूठी प्रतिमा को प्रयाग का कोतवाल होने का दर्जा भी हासिल है. हम हमेशा देखते हैं कि हनुमान जी की प्रतिमा सीधी खड़ी होती है, लेकिन इस मंदिर में लेटे हुए बजरंगबली की पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक लंका विजय के बाद भगवान राम जब संगम स्नान कर भरद्वाज ऋषि से आशीर्वाद लेने प्रयाग आए तो उनके सबसे प्रिय भक्त हनुमान इसी जगह शारीरिक कैसे से पीड़ित होकर मूर्छित हो गए थे. पवन पुत्र को मरणासन्न या सन देखकर जानकी मानव ने अपना सुहाग का प्रतीक सिंदूर देकर नहीं जिंदगी प्रदान की और हमेशा आरोग्य रहने का आशीर्वाद भी दिया. मां जानकी के सिंदूर से जीवन देने की वजह से बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाए जाने की परंपरा आज भी जारी है.महात्मा गांधी ने भी किया है दर्शनबजरंगबली के दर्शन प्राप्ति के लिए महात्मा गांधी पंडित नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी सरदार वल्लभभाई पटेल और चंद्रशेखर आजाद जैसे तमाम विभूतियों ने यहां पर श्री हनुमान जी का दर्शन प्राप्त किया है नासिर दर्शन किया है विधिवत पूजन पाठ करते हुए कई मनोकामनाएं भी मांगी है मान्यता है कि यहां मांगी गई मनोकामना निश्चित तौर पर ही पूरी होती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 07:56 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 19, 2025

जंगल, पहाड़ और 100KM की हाई स्पीड…, दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ 2 घंटे में, एलिवेटेड हाईवे ने बदल दी तस्वीर

दिल्ली-सहारनपुर से देहरादून का सफर अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और आरामदायक होने जा रहा है!…

Farm fires in Pakistan’s Punjab worsen air quality across region, says experts
Top StoriesOct 19, 2025

पाकिस्तान के पंजाब में किसानों द्वारा आग लगाने से आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खराब हो गई है: विशेषज्ञ

चंडीगढ़: पंजाब की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए किसानों को अकेला दोषी नहीं ठहराया जा सकता है,…

Scroll to Top