लखनऊ. चित्रकूट की महिला के साथ गैंगरेप मामले (Chitrakoot Gangrape Case) में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prajapati) समेत तीन लोगों को गैंगरेप रेप और पॉक्सो एक्ट में दोषी करार दिया है. अदालत दोषसिद्ध अभियुक्तों के सजा पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी. इस मामले में गायत्री प्रजापति के अलावा आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी शामिल हैं.
इसे पहले पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की ओर से अर्जी देकर मुकदमे की तारीख बढ़ाए जाने की मांग की गई थी. इसमें कहा गया था कि इस मुकदमे को किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की गई है, इसी के साथ एमपी एमएलए कोर्ट के उस आदेश को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में चुनौती दी गई है जिसमें उसके बचाव के सबूत पेश करने की अर्जी को खारिज कर दिया गया था.
गैंगरेप के आरोपों से मुकर चुकी है पीड़ितावहीं 8 नवंबर को अभियोजन की ओर से प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि गवाह अंशु गौड़ ने अपने बयान में साफ कहा है कि पीड़िता को कई प्लाटों की रजिस्ट्री और भारी रकम का लालच देकर कोर्ट में सही गवाही न देने के लिए राजी किया गया था. अभियोजन ने रजिस्ट्री को साबित करने के लिए रजिस्ट्रार लखनऊ और पीड़िता की ओर से दिल्ली के कोर्ट को दिए गए कलम बंद बयान को तलब करने का आदेश देने की भी मांग की गई थी. आपको बताते चलें कि पीड़िता एमपी एमएलए कोर्ट में गायत्री प्रजापति पर लगाए गैंगरेप के आरोपों से मुकर चुकी है.
जेल में बंद हैं गायत्री प्रजापतिआपको बताते चलें कि अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति इसी गैंगरेप के मामले में जेल में बंद है. 18 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी गायत्री के खिलाफ एफआईआर. 15 मार्च 2017 को इस मामले में गायत्री प्रजापति गिरफ्तार हुआ था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Iran Frees Two French Nationals From Prison, Macron Says
Paris : Iran has released two French nationals imprisoned there for more than three years, French President Emmanuel…

