Uttar Pradesh

IRCTC कराएगी सिखों को प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन, जानिए कब से शुरू होगी यात्रा, पढ़ें डिटेल



रिपोर्ट:अंश कुमार माथुर

बरेली. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) अब पंचतख्त की यात्रा शुरू करने जा रही है. यह यात्रा 5 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक रहेगी. इस यात्रा में 11 दिन और 10 रात्रि का सफर होने वाला है. यह यात्रा गुरुकृपा टूरिस्ट ट्रेन के द्वारा कराई जाएगी. इस ट्रेन के चलने से श्रद्धालुओं को एक साथ कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

उत्तर प्रदेश केलखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनसे श्रद्धालु इस यात्रा को प्रारंभ कर पायेंगे. IRCTC की टीम ने बताया की इस यात्रा में आनंदपुर साहिब के केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, भटिंडा में श्री दमदमा साहिब, अमृतसर में श्रीअकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना में श्रीहरि मंदिर पटना साहिब के दर्शन इस यात्रा पैकेज में कराएंगे.

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते हैं यात्रा पैकेजइस यात्रा के लिए IRCTC ने पैकेज तैयार किए हैं. इन पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ-साथ एसी व नॉन-एसी होटल में रुकने, एसी व नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण भी इसी में सम्मिलित किया गया है. इस यात्रा पैकेज की बुकिंग में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है.तीन श्रेणियों में यात्री अपना पैकेज ले सकते हैं. जिसके पहली श्रेणी के अंतर्गत एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹48275 होगा और दो से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹39999 प्रति व्यक्ति होगा.

दूसरी श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने का पैकेज ₹36196 है और दो से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर यह पैकेज का मूल्य ₹29999 रहेगा. तीसरी श्रेणी के अंतर्गत एक व्यक्ति के लिए ठहरने का पैकेज 24 या ₹127 का है जिसमें 2 से 3 व्यक्ति एक साथ ठहरने पर 35 लेते हैं तो ₹19999 का होगा. इस पैकेज में आवेदन करने के लिए व्यवस्था उत्तर प्रदेश के पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ, स्टेट आईआरसीटीसी कार्यालय लखनऊ एवं ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से भी करा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Indian railway, Irctc, Sikh Community, UP Tourism DepartmentFIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 06:17 IST



Source link

You Missed

When Can I Stream 'The Devil Wears Prada 2'? How to Watch the Sequel
HollywoodNov 13, 2025

देविल वियर्स प्राड़ा 2 को कब स्ट्रीम कर सकते हैं? दूसरे भाग को देखने के लिए कैसे – हॉलीवुड लाइफ

देविल वियर्स प्राड़ा 2: फैशन की दुनिया में एक नया अध्याय देविल वियर्स प्राड़ा की कहानी को फिर…

'टाइगर अभी जिंदा है' बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू होगी, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन का मामला

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासें दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता…

Scroll to Top