IND vs AUS 1st ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज (17 मार्च) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालेंगे. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका होगा जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. उनकी कप्तानी अक एक धाकड़ बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
Playing 11 से बाहर होगा ये खिलाड़ी!
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुकाबले से पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी का आगाज करेंगे. ऐसे में धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 (Playing 11) से बाहर बैठना पड़ सकता है. ईशान किशन (Ishan Kishan) विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, जिसके चलते केएल राहुल को टीम में जगह मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
टेस्ट सीरीज से भी कटा था पत्ता
केएल राहुल (KL Rahul) इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. केएल राहुल (KL Rahul) पर अब वनडे सीरीज में भी बेंच पर बैठने का खतरा मंडरा रहा है.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi will launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan’ (SNSPA) and the eighth edition…