Sports

Glenn Maxwell gave a big statement on his team’s condition after losing a series against Bangladesh |बांग्लादेश से हारकर T20 वर्ल्ड कप में उतरेगी ये बड़ी टीम, क्या अब भी बाकि है दम?



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने से यूएई और ओमान में खेला जाएगा. दरअसल ये टूर्नामेंट पहले भारत में ही आयोजित होना था, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते ऐसा ना हो सका. वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. लेकिन एक टीम थोड़ी चिंता में भी होगी. 
ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों पर बोले मैक्सवेल 
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि हाल ही में टीम को मिली निराशा से उनकी टी20 विश्व कप की उम्मीदों पर असर नहीं पड़ेगा. ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के लिए यह साल काफी कठिन रहा है. उसे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इन दोनों सीरीज में उसके कई खिलाड़ी चोटिल होने तथा बायो-बबल की परेशानी के कारण शामिल नहीं हुए थे.
टीम में कई मैच विनर्स
इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में सात अनुभवी खिलाड़ियों के शामिल रहने से उनकी टीम मजबूत है. अगर टीम को टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करना है तो इन खिलाड़ियों को बड़ी भूमिका अदा करनी होगी. मैक्सवेल ने कहा, ‘टीम में मैच विनर्स हैं और इनका दिन होने पर ये विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं. किसी भी दिन हमारा कोई भी खिलाड़ी हमें मैच जीता सकता है और जब भी ऐसा होगा किसी के लिए भी हमें रोकना मुश्किल होगा.’
उन्होंने कहा, ‘इस साल टी20 विश्व कप जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है तेजी से शुरुआत करना. टीम को टूर्नामेंट के शुरू में अच्छी शुरुआत करनी होगी और कुछ बल्लेबाजों को बेहतर फॉर्म में होना होगा. गेंदबाजों को शुरुआती विकेट निकालने होंगे और यही टूर्नामेंट में हमारे लिए जीत की चाभी होगी.
काफी कठिन ग्रुप में है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में गत चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
 
 
VIDEO-

 
 

 
 
 

 
 
 
 



Source link

You Missed

On International Mountain Day, campaign launched to save India's oldest mountain range Aravalli
Top StoriesDec 11, 2025

अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस पर भारत के सबसे पुराने पर्वत शृंखला अरावली को बचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

कैलाश मीणा, उत्तरी राजस्थान से एक पर्यावरणवादी कार्यकर्ता, ने कहा कि यह पहाड़ी श्रृंखला क्षेत्र के लिए एक…

14 from Assam killed, seven others missing as truck falls into gorge earlier this week
Top StoriesDec 11, 2025

असम से 14 लोग मारे गए, सात अन्य लापता हो गए क्योंकि ट्रक पिछले हफ्ते गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया

तिनसुकिया जिला अधिकारी जयदीप राजक ने बताया कि स्थान दूरस्थ है और सटीक विवरण जानने के लिए स्थल…

EC extends SIR deadline for 6 states, UT; West Bengal not included
Top StoriesDec 11, 2025

EC ने 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए SIR की समयसीमा बढ़ाई, पश्चिम बंगाल को शामिल नहीं किया गया

भारत में सामान्य नागरिकों के चुनावी अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है सामान्य नागरिकों के चुनावी रजिस्टर…

Scroll to Top