Uttar Pradesh

खुले पैसों के लिए नहीं करनी होगी किच-किच…अब ई-रिक्शा वाले भी लेने लगे ई-पेमेंट



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी में ई-रिक्शा भी डिजिटल हो रहे हैं. अब यात्रियों को ई-रिक्शा पर सफर करने के बाद फुटकर पैसों के लिए किचकिच नहीं करनी होगी. वे आसानी से इन्हें ई-पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा, इन ई-रिक्शा के चालकों की भी आसानी से पहचान हो सकेगी. इस बार ई रिक्शा को आधार कार्ड व मोबाइल नंबरों से भी जोड़ा गया है.

जिले में हाईटेक हुए दो सौ ई-रिक्शा का विधिवत संचालन होने लगा है. अब ई-रिक्शा की सवारी करने वाले यात्रियों को छुट्टे पैसों के लिए किचकिच नहीं करनी पड़ेगी. यात्री आसानी से डिजिटल पेमेंट कर अपनी यात्रा कर सकेंगे. खास यह कि ये रिक्शा से सफर ज्यादा सुरक्षित व सहूलियत भरा होगा.

9991 ई-रिक्शा जिले में पंजीकृतएआरटीओ प्रशासन भीमसेन सिंह ने बताया कि 9991 ई-रिक्शा मुरादाबाद में पंजीकृत हैं और इनके क्यूआर कोड की व्यवस्था बैंकों को दे दी गई है. जैसे-जैसे क्यूआर कोड उपलब्ध होते जा रहे हैं, वैसे वैसे ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगते जा रहे हैं. यह योजना यात्रियों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी. अब यात्री आसानी से डिजिटल पेमेंट कर अपनी यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा जाम को लेकर भी 4 जोन बनाए जा रहे हैं. जोन के हिसाब से ई-रिक्शा को चलाया जाएगा, जिससे जिले की आवाम को जाम से भी निजात मिलेगी.

पहले खुले पैसे ढूंढने में लगता था जामई-रिक्शा चालक पंकज ने बताया कि अब हमें ई-रिक्शा पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी गई है, इसके बहुत फायदे हैं. बहुत से लोग ऐसे आते हैं, जिन पर खुले पैसे नहीं होते हैं. वह डिजिटल पेमेंट कर यात्रा कर सकते हैं. पहले जब खुले पैसे नहीं होते थे तब ई-रिक्शा को सड़क पर खड़ा करके खुले पैसे के झंझट से जूझना पड़ता था. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. लेकिन अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 19:27 IST



Source link

You Missed

50,000 children still await justice as juvenile boards battle 55 per cent case backlog: Report
Top StoriesNov 20, 2025

50,000 बच्चे अभी भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि युवा बोर्ड 55 प्रतिशत मामलों के विलंब का सामना कर रहे हैं: रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत में कानून के विरुद्ध ५०,००० से अधिक बच्चे अभी भी एक धीमी गति से चलने…

Scroll to Top