Sports

David Warner set to miss 1st odi against india due to injury mitchell marsh | IND vs AUS: टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पहला वनडे नहीं खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी!



India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच इस पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चोट के चलते एक धाकड़ ओपनर इस मैच से बाहर हो सकता है. ये खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम को लगा बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी फिटनेस को लेकर स्पष्ट नहीं हैं और भारत के खिलाफ शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे से चूक सकते हैं. वॉर्नर टेस्ट सीरीज के दौरान कन्कशन और हेयरलाइन फ्रेक्चर के कारण स्वदेश लौट गए थे. तीन सप्ताह के आराम के बावजूद वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. 36 वर्षीय वॉर्नर को गुरूवार को नेट्स के दौरान फिटनेस टेस्ट आदि का सामना करना पड़ सकता है और अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श का कहना है कि उन्हें लाने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी जब तक वह सौ फीसदी फिट नहीं हो जाते.
मिचेल मार्श ने दिया ये बड़ा अपडेट
मार्श ने गुरूवार को मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज बातचीत होगी और जितना मुझे पता है उसके अनुसार जब तक वह पूरी तरह फिट नहीं हो जाते उन्हें लाने की जल्दबाजी नहीं की जाएगी.’ ऑलराउंडर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस सीरीज को उस मौके की तरह देख रहे हैं जिससे उन्हें वर्ल्ड कप चयन में अपना दावा मजबूत करने का अवसर मिलेगा. वॉर्नर की स्थिति पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ही नहीं बल्कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी नजर गड़ाए हुए है. दिल्ली ने वॉर्नर को चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी को राहत मिलेगी यदि वॉर्नर सभी तीन वनडे खेलते हैं. 
अभ्यास सेशन में फिर लगी चोट
स्टार ओपनर वॉर्नर ने भारत लौटने पर बुधवार को पहला अभ्यास सेशन किया लेकिन एक शॉट को अपनी जांघ पर मारने के बाद उन्हें अभ्यास बंद करना पड़ा. हालांकि वॉर्नर ने मुंबई में बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए गुरूवार को अपना एक वीडियो साझा किया लेकिन उनके पहले वनडे में खेलने पर अंतिम फैसला आज रात या शुक्रवार सुबह लिया जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

20 Samajwadi Party star campaigners to ramp up support for allies
Top StoriesOct 25, 2025

सपा के 20 प्रमुख अभियानकर्ता अपने सहयोगियों के लिए समर्थन बढ़ाने के लिए तैयार हैं

बालिया में समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के लिए बिहार विधानसभा चुनावों में समर्थन बढ़ाने के लिए…

Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan attend last rites of ad legend Piyush Pandey
EntertainmentOct 25, 2025

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन ने प्रसिद्ध विज्ञापन निर्माता पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए

अनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट में लिखा है कि पीयूष पांडे ने हमेशा उनके “मजाकिया हंसी” और “जीवन…

Scroll to Top