Uttar Pradesh

Chitrakoot News : खैरा रोग ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलों को हो रहा भारी नुकसान , जानिए पूरी खबर



चित्रकूट: किसान एक तरफ दोगुनी आय को लेकर हमेशा मेहनत करता रहता है.वहीं दूसरी तरफ चित्रकूट में गेहूं की फसल में खैरा रोग (Khaira Disease)लग जाने की वजह से किसान चिंतित नजर आ रहे है. ऐसे में किसानों की मेहनत बेकार हो रही है. इस बार गेहूं की फसल अच्छी तो हुई थी लेकिन खैरा रोग ने गेहूं की फसल को बर्बाद कर रख दिया है. गेहूं में खैरा रोग लग जाने की वजह से फसल में काफी नुकसान हो रहा है. जब फसल काटने का समय आ गया तो गेहूं पूरी तरह से रोग से ग्रसित हैकिसान शिवपूजन ने बताया कि इस बार की फसल में रोग लग लग जाने की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. इस बार लागत भी निकलना मुश्किल होगा . क्योंकि जिस प्रकार की फसल की उम्मीद थी उस पर पूरी तरह से पानी फिर गया है. ऐसे में सरकार को किसान भाइयों के लिए ध्यान देना चाहिए. किसानों का मन टूटता हुआ नजर आ रहा है. फसल पूरी तरह से कहा जाए तो बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में सरकार को इस रोग से बचाव के लिए अहम कदम उठाना चाहिए.बढ़ती गर्मी के कारण हुआ फसल को नुकसान चित्रकूट के कृषि उपनिदेशक राजकुमार ने बताया कि तापमान अधिक पड़ने की वजह से यह फसल बर्बाद हो रही है. इस मौसम में किसानों को जिंक सल्फाइड का प्रयोग करना चाहिए .इसके प्रयोग से फसल का बचाव किया जा सकता है. गेहूं की फसल जो थोड़ी देर बाद लगाई जाती है जिसकी वजह से यह रोग लगता है. खैरा रोग से बचाव के लिए कृषि विभाग भी किसान भाइयों के साथ है. किसी प्रकार की दिक्कत हो तो कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 14:19 IST



Source link

You Missed

When Can I Stream 'The Devil Wears Prada 2'? How to Watch the Sequel
HollywoodNov 13, 2025

देविल वियर्स प्राड़ा 2 को कब स्ट्रीम कर सकते हैं? दूसरे भाग को देखने के लिए कैसे – हॉलीवुड लाइफ

देविल वियर्स प्राड़ा 2: फैशन की दुनिया में एक नया अध्याय देविल वियर्स प्राड़ा की कहानी को फिर…

'टाइगर अभी जिंदा है' बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू होगी, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन का मामला

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासें दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता…

Scroll to Top