Tips for Skin care: आज के दौरान हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन ये चाहत सभी की पूरी नहीं होती. नेचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले कई तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खूबसूरती का राज आपकी सरोई में ही छिपा है. आपकी रसोई में ऐसी तमाम चीजें मौजूद होती हैं, जो सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन को भी संवार सकती हैं.
इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें मिलाकर आप एक फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इसे फेस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार करने से चेहरे की कई समस्याएं दूर होंगी और आप एक चमकती हुई स्किन पा सकती हैं. साथ ही आपको कोरियन गर्ल्स जैसी स्किन मिल सकती है.
ऐसे तैयार करें फेस पैक
आधा चम्मच चीनी
एक कटोरी दही
एक चम्मच बादाम का तेल
एक चम्मच मेथी पाउडर
एलोवेरा जेल और गुलाब जल
इस फेस पैक के टिप्स
पहला काम
पहले दही लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से करीब 5 मिनट मसाज करें.
ये आपकी स्किन के लिए क्लींजर का काम करेगा.
साथ ही स्किन की धूल-मिट्टी और गंदगी को निकाल देगा.
अब एक कपड़े को नॉर्मल पानी में भिगोकर चेहरे को साफ कर लें.
दूसरा काम
सबसे पहले चीनी को दरदरा पीस लें.
फिर आधा चम्मच दही में आधा चम्मच दरदरी पिसी चीनी मिलाएं.
हल्के हाथों से चेहरे पर करीब 5 मिनट तक स्क्रब करें.
इसके बाद स्किन को साफ कपड़े को गीला करके पोंछ लें.
इससे चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी और पोर्स क्लीन हो जाएंगे.
तीसरा काम
एक कटोरी में फिर से एक चम्मच दही डालें.
इसमें एक चम्मच बादाम का तेल, मेथी पाउडर और थोड़ा गुलाबजल डालकर मिक्स करें.
इसे पैक की तरह पूरे चेहरे पर मोटी लेयर के रूप में लगाएं.
करीब 15 मिनट लगा रहने दें. इसके बाद पैक को मसाज करते हुए साफ कर लें.
चौथा काम
एलोवेरा जेल और गुलाबजल को मिक्स करके हथेलियों पर रगड़ें.
जब तक हाथों में गर्माहट न आ जाए इसे रगड़ते रहें.
इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और इसे चेहरे पर लगा रहने दें.
ये भी पढ़ें: VIDEO: किडनी को खराब कर सकती हैं ये चीजें, न करें ज्यादा सेवन, देखिए वीडियो
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Gardening Tips : बदलते मौसम में ये 3 रोग गेंदा फूलों के लिए घातक, सिंचाई से लेकर कीटनाशकों तक, जानें बचाव की सबसे सॉलिड ट्रिक
Last Updated:January 31, 2026, 22:24 ISTMarigold cultivation : मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर फूलों की…

