Sports

वनडे सीरीज से पहले इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, 5 साल बाद वनडे टीम का बनाया गया कप्तान| Hindi News



IND vs AUS 1st ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आएगा जिसे 5 साल के बाद ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इस खिलाड़ी को अचानक वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. इस खिलाड़ी ने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में टीम की कप्तानी की थी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
5 साल बाद वनडे टीम का बनाया गया कप्तान
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बाहर हो गए हैं. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभालेंगे. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 5 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कमान संभालने का मौका मिला है. स्टीव स्मिथ ने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में टीम की कप्तानी की थी. उसके बाद बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने की वजह से उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी वजह से उनकी कप्तानी भी चली गई थी. 
बतौर कप्तान काफी शानदार आंकड़े 
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 51 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली है. जिसमें से टीम को 25 मैचों में जीत मिली है और 23 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बतौर कप्तान 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें जीत मिली है और 5 मैचों में उनकी टीम हारी है. उन्होंने बतौर कप्तान जो 51 वनडे खेले हैं, उनमें उन्होंने 45.09 की औसत और 84.96 की स्ट्राइक रेट से 1984 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं. 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच       17 मार्च           मुंबई   
दूसरा वनडे मैच       19 मार्च       विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच      22 मार्च            चेन्नई
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: 
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Three accused approach SC against HC order blocking passport, Aadhaar and PAN
Top StoriesNov 12, 2025

तीन आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ HC आदेश के तहत पासपोर्ट, आधार और पैन कार्ड को रोकने का विरोध किया है

नई दिल्ली: त्रिपुरा के चिट फंड घोटाले में आरोपित तीन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष छूट…

Jaishankar meets Canadian counterpart as India–Canada ties show signs of reset
Top StoriesNov 12, 2025

जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष से मुलाकात की जैसे भारत-कनाडा के संबंध फिर से सुधार के संकेत दे रहे हैं

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडाई विदेश…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

16 साल बाद निठारी कांड का सहआरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा, कोट-पैंट में मुस्कुराते हुए लुक्सर जेल से निकला

निठारी कांड का सह-आरोपी सुरेंद्र कोली जेल से रिहा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद…

Scroll to Top